Friday, 19 April 2024

Noida News- नोएडा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Noida News- सेक्टर 31 ए ब्लॉक पार्क में बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर 31 निठारी द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का…

Noida News- नोएडा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Noida News- सेक्टर 31 ए ब्लॉक पार्क में बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर 31 निठारी द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस के साथ कलम के प्रहरी का सम्मान किया गया l बच्चों द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए l उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन रहे l

Republic day celebration in Noida

राष्ट्रध्वज को सलामी देने के बाद विकास जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जो हम स्वतंत्र हवा में सांस ले रहे हैं वो उन वीर जवानों की बदौलत है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने देश को आजाद करवाया l इसी वजह से आज हम अपना गणतंत्र दिवस मना रहे हैं l आज संविधान एवं कानून की वजह से हमारे देश का नाम पूरे विश्व में स्वर्ण पटल पर लिखा जा चुका है l छोटे बच्चों को उन्होंने कहा कि वह हमेशा कानून के अनुरूप कार्य करें और देशद्रोहियों का कभी भी साथ ना दे l हमें देश की अखंडता के साथ कभी भी खिलवाड़ नहीं करना है l यदि हम सब मिलकर एक रहे तो पूरे विश्व में सबसे बड़ी ताकत के रूप में होंगे l

Republic day celebration in Noida

Noida News –

कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि आज विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रजनीश वर्मा एसीपी नोएडा उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता रहेl आज कार्यक्रम में भाजपा नेत्री पूनम दीदी ने अपना आशीर्वाद दिया l कार्यक्रम मे मुख्य रूप से चौधरी बाली सिंह सौरभ सिंगल, निखिल अग्रवाल, मनवीर भाटी हर्षित गुप्ता,शिवा चौहान, आकाश चौहान मैं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लियाlRepublic day celebration in Noida

ग्रीन एवेन्यू आरडब्ल्यूए सेक्टर 71 द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया –

आज ग्रीन एवेन्यू आरडब्ल्यूए सेक्टर 71 द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह और बसंत पंचमी के उपलक्ष में स्वरसती पूजा बी ब्लॉक पार्क में की गई जिसमे काफी संख्या में निवासी मौजूद रहे।

Republic day celebration in Noida

ग्रीन एवेन्यू की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया और डायरेक्टरी निवासियों को बांटी गई।

Republic day celebration in Noida

एक बॉक्स गेट नंबर 5 पर रखवाया गया जिसमे निवासी अपनी बची हुई दवाई आदि जरूरतमंदों के लिए दे सकेंगे यह दवाएं नोएडा लोक मंच को भेज दी जाया करेगी ताकि इनका सदुपयोग हो सके।

Republic day celebration in Noida

अंत में पीले मीठे चावल और अन्य व्यंजन का निवासियों ने आनंद लिया।

Noida News- गणतंत्र दिवस पर नोएडावासियों का आजाद भारत को लेकर क्या है विचार ???

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post