Noida News : एमिटी व मलेशिया यूनिवर्सिटी के मध्य समझौता

Photo 5 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2022 06:13 PM
bookmark
Noida : नोएडा ।  भारत (India)और मलेशिया (Malasiya) के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों एमिटी विश्वविद्यालय(Amity University ) और यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस (University Malaysia Perlis)के मध्य आकदमिक उत्कृष्टता और शोध को बढ़ावा देने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते पत्र पर मलेशिया की उच्च शिक्षा मंत्री सुश्री नोरैनी अहमद, एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान, एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा असीम चौहान और एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश कीे वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला की उपस्थिती में एमिटी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा बी एल आर्या और यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस के वाइस चांसलर प्रो टीएस डा जालीमान सॉउली ने हस्ताक्षर किये। मलेशिया की उच्च शिक्षा मंत्री सुश्री नोरैनी अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एमओयू हमारी प्रतिब़द्धता और सहयोग को मजबूती प्रदान करेगा और छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। मलेशिया का उच्च शिक्षा मंत्रालय, एमिटी विश्वविद्यालय और यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा। आपसी ज्ञान और शोध को साझा करके हम विकास को बढ़ावा दे सकते है। हमें छात्रों को भविष्य की चुनौतियों का निवारण करने और अवसरों को पहचानने के लिए तैयार करना होगा और संस्थानों के मध्य आपसी सहयोग इस दिशा में एक बेहतरीन पहल है। एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्घ शिक्षाविद डा. अशोक कुमार चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी मे ंहम छात्रों को शोध एंव नवाचार के लिए प्रोत्साहित करते है और मलेशिया के संस्थान भी एमिटी की तरह छात्रों के सर्वागीण विकास और राष्ट्र की प्रगति में शोध नवाचार का सहयोग जैसे नीति पर कार्य करते है। एमिटी विश्वविद्यालय के चांसलर डा असीम चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है जब एशिया के दो सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय आपसी सहयोग के लिए आगे आये है। छात्रों का एक दूसरे विश्वविद्यालय में आवागमन और संयुक्त शोध व नवाचार आदि छात्रों को उनके सपनों को पूर्ण करने और उन्हे वैश्विक नेतृत्व करने की क्षमता को विकसित करने में सहायता करेगा। इस अवसर पर एमिटी गु्रप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह, एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने भी अपने विचार रखे। मलेशिया की उच्च शिक्षा मंत्री सुश्री नोरैनी अहमद के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल में मलेशिया दूतावास के हाई कमीश्नर हिदायत अब्दुल हामिद, यूनिवर्सिटी मलेशिया पर्लिस के डिप्टी वाइस चांसलर डा मोहम्मद युसुफ बिन माशोर, एसोसिएट प्रोफेसर डा सयद जुल्कारनेन सैयद इड्रस, उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक प्रो हुसैनी बी ओमर, मलेशियन क्वालीफिकेशन एजेंसी के सीईओ प्रो मुहम्मद शतर बिल साबरन, नीति और विशेषज्ञता विकास के वरिष्ठ निदेशक मोहम्मद दजाफिर बिन मुस्तफा, पब्लिक और इंटरनेशनल अफेयर के प्रमुख मुहम्मद हासफारीजल कमालुद्ीन आदि उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे बैनेट विवि के छात्र

Photo 7 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:40 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा ।  ग्रेटर नोएडा के स्वच्छता अभियान से बैनेट विवि के छात्र भी जुड़ गए हैं। छात्रों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आकर स्वच्छता अभियान की बारीकियों का परखा। सीईओ से रू-ब-रू हुए। उनसे सवाल जवाब किए। ये छात्र इस मुहिम को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगे। ग्रेटर नोएडा को और अधिक स्वच्छ व हरा-भरा बनाने के लिए प्राधिकरण कई दिशा में प्रयासरत है। एक तरफ सभी प्रकार के कूड़े के वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण पर काम चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडावासियों को गंदगी न फैलाने के प्रति जागरूक करने को अभियान चलाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर जनस्वास्थ्य  इस मुहिम को और विस्तार करते हुए सभी विश्वविद्यालयों  व  कॉलेजों को भी जोड़ रहा है। इसी कड़ी में बैनेट विवि के मास मीडिया व डिजिटल मार्केटिंग के छात्रों ने प्रो. सुमिता वैद्य की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर आकर जानकारी प्राप्त की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने छात्रों को ग्रेटर नोएडा के तमाम प्रयासों  के बारे में जानकारी दी। प्राधिकरण की ई-फाइल, ईआरपी व सेल्फ सर्विस मोड के बारे में बताया। छात्रों ने ईआरपी व वन मैप ग्रेटर नोएडा पर अपना प्रोजेक्ट भी बनाएंगे। सीईओ ने रेल, रोड, मेट्रो व एयर कनेक्टीविटी के बारे में जानकारी दी। छात्रों ने सीईओ से इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, सोशल व कल्चरल एक्टीविटी जैसे तमाम विषयों पर सवाल पूछे। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने छात्रों के समक्ष रेमेडिएशन प्लांट, सी एंड डी वेस्ट प्लांट आदि पर प्रस्तुतिकरण दिया। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा एजुकेशन का हब है। ऐसे  में प्रैक्टिसनर व लर्नर  के बीच का गैप खत्म  होना चाहिए।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया कराएगा अधूरी शिक्षा पूरी

10 Benefits Showing Why Education Is Important to Our Society
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:33 AM
bookmark
Noida : नोएडा ।  सामाजिक उत्थान को समर्पित संस्था 'समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया' ने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए 'सक्षम शिक्षा सेंटर' का शुभारंभ किया जायेगा। योजना के तहत जिन गरीब बच्चों की पढ़ाई आर्थिक तंगी के चलते बीच में छूट गई है या कोरोना महामारी में माता-पिता के निधन हो जाने से अधूरी रह गई है, उन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर तथा प्राइवेट फॉर्म भरवाकर उनकी 10वीं और 12वीं तक की शिक्षा पूर्ण कराई जाएगी। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय महासचिव श्वेता त्यागी ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों के लिए नोएडा स्थित गेझा के न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल और निठारी स्थित द अर्थ पैराडाइज स्कूल में दो सेंटरों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इन दोनों विद्यालयों में संस्था के द्वारा शुरू किए जा रहे 'सक्षम शिक्षा सेंटर'का संचालन श्वेता त्यागी और सुषमा अवाना करेंगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में संस्था द्वारा अन्य जिलों में भी 'सक्षम शिक्षा सेंटर' स्थापित किए जाएंगे।