CGI UU Lalit : सुप्रीम कोर्ट में यूयू ललित का आज आखिरी दिन, ईडब्ल्यूएस समेत छह मामलों पर सुनाएंगे फैसला

WhatsApp Image 2022 11 07 at 10.49.19 AM
CGI UU Lalit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Nov 2022 04:21 PM
bookmark
  UU Lalit : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित को आज कोर्ट में आखिरी दिन है। हालांकि उन्हें आठ नवंबर को रिटायर होना है, लेकिन कल गुरु नानक जयंती होने के कारण अदालत में अवकाश रहेगा। ऐसे में जस्टिस ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी कार्य दिवस है। उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीजेआई की अध्यक्षता वाली औपचारिक सेरेमोनियल पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यूयू ललित आज आर्थिक गरीब को 10 फीसदी आरक्षण और आम्रपाली आवासीय समेत छह मामले में फैसला सुनाएंगे।

CGI UU Lalit :

जानकारी के मुताबिक, दोपहर दो बजे के बाद सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही शुरू होगी। इसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी शामिल होंगे। बता दें कि सेरेमोनियल बेंच में भारत के मुख्य न्यायाधीश अपने उत्तराधिकारी के साथ पीठ साझा करते हैं। इस दौरान बार के अन्य सदस्य व अन्य अधिकारी उन्हें विदाई देते हैं। अपने अंतिम कार्य दिवस में जस्टिस यूयू ललित छह अहम मामलों पर फैसला सुनाएंगे। इसमें सबसे बड़ा मामला सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीब को 10 फीसदी आरक्षण का है। इस आरक्षण की संवैधानिक वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। वहीं, दूसरा मामला आम्रपाली आवासीय योजना से जुड़ा है। इसमें आवंटियों को फ्लैट दिलवाने या उसके बदले पैसे दिलवाने पर सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुनाने वाला है। वहीं अन्य चार मामले सामान्य हैं। जस्टिस यूयू ललित ने देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में 27 अगस्त को शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 74 दिन का रहा। जस्टिस यूयू ललित का परिवार पीढ़ियों से न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा रहा है। जस्टिस ललित के दादा रंगनाथ ललित आजादी से पहले सोलापुर में एक वकील थे। जस्टिस यूयू ललित के 90 वर्षीय पिता उमेश रंगनाथ ललित भी एक पेशेवर वकील रह चुके हैं। बाद में उन्होंने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। इसके अलावा जस्टिस ललित के दो बेटे हर्षद और श्रेयश, जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। हालांकि, बाद में श्रेयश ललित ने भी कानून की ओर रुख किया। उनकी पत्नी रवीना भी वकील हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

IMG 20221107 WA0014
सेक्टर-93 में एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना के कार्यालय पर प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता।
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:55 AM
bookmark
Noida News : नोएडा । उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पश्चिमी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्की का भव्य स्वागत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एडवोकेट दिनेश अवाना के सैक्टर-93 कांग्रेस कार्यालय पर किया गया।

Noida News :

इस मौके पर दिनेश अवाना एडवोकेट, कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी स्याना विधानसभा पूनम पंडित,अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य राजकुमार भारती,पूर्व पीसीसी सदस्य पंडित प्रमोद शर्मा,वरिष्ठ समाजसेवी यशपाल अवाना,प्रदेश सचिव मुकेश यादव,वरिष्ठ नेता परमवीर लोहिया,असंगठित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हरीश लोहिया,असंगठित कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष योगेन्र्द भाटी,नरेन्द्र भाटी,राम गुप्ता,गौरव अधाना,एनसीआर अध्यक्ष विरेन्दर मुखिया,राजू चौहान,नवल सिंह चौहान,चरण सिंह, मनोज डागर,महेश नम्बरदार, सोनू नम्बरदार,जावेद खान,जिशान चौधरी,शादाब आलम,गुलफाम,कैलाश शर्मा,शिवम शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष यमुना नीरज अवाना, ब्लाक अध्यक्ष भंगेल रणवीर भाटी,नवीन अवाना,अंकित पाठक,योगेश अवाना,नमिता, रोहित अवाना, एमपी भाटी आकुपुर, संदीप नागर, राम गुप्ता, रामबाबु सहित नोएडा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उधर कांग्रेस नेता पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सेक्टर-15 उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे अभी कुछ दिनों पहले अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी की पत्नी सलमा का इंतकाल हो गया था। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुँवर नूर मोहम्मद, कांग्रेस प्रदेश सचिव पूर्व महानगर मुकेश यादव,महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य यतेन्द्र शर्मा,आउटरीच कांग्रेस प्रदेश महासचिव विक्रम चौधरी आदि मौजूद थे। [caption id="attachment_39903" align="alignnone" width="705"]सेक्टर-15 नया बांस में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी। सेक्टर-15 नया बांस में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव लियाकत चौधरी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी।[/caption]
अगली खबर पढ़ें

Fire Accident in Noida : फेज-दो की मुश्किन इंटरनेशनल कंपनी में भीषण आग, एक दर्जन गाड़ियों ने काबू पाया

ANI 20221107035816
Fierce fire in Phase-II Mushkin International Company
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:22 AM
bookmark
  Fire Accident in Noida : नोएडा। कोतवाली फेज-2 क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं। लोगों  की भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Fire Accident in Noida :

  जानकारी के मुताबिक फेज दो क्षेत्र स्थित मुश्किन इंटरनेशनल नामक कंपनी सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद आसपास स्थित कंपनियों में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर स्टेशन आफिसर ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल की गाड़ियां भेजी गई। आग के भीषण रूप को देखकर दमकल की और गाड़ियां बुलाई गईं। उन्होने  बताया कि इस बात की उपाय किए गए, जिससे आग अगल-बगल की कंपनियों तक न पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन अनुमान है कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग से कंपनी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।