नोएडा। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। इस शहर में प्रत्येक आय वर्ग के लोग रहते हैं, काम करते व पढ़ते हैं। यहां मनोरंजन के लिए 100 से भी अधिक हरे भरे पार्क भी विकसित किए गए हैं। हाल में इस शहर को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। यहां 25 एकड़ एक ऐसा पार्क विकसित हो रहा है, जो पार्क में चिड़ियाघर (Zoo) का भी मजा देगा।
Big News of Noida
शर्मनाक ! शराब के नशे में असहाय व्यक्ति पर पेशाब करते नेता का वीडियो वायरल, गरमाई सियासत
वेस्ट से विकसित होगा पार्क
आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 44 व महामाया फ्लाईओवर ब्रिज से लेकर ओखला की तरफ जाने वाली सड़क के लूप एरिया के पार्क को ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क के थीम पर विकसित किया जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग का जिम्मा संभाल रहे उपनिदेशक आनंद मोहन ने ‘चेतना मंच’ को बताया कि वेस्ट टू वंडर पार्क 25 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा। इस पार्क में नोएडा प्राधिकरण के पास उपलब्ध शहर के वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा का यह पहला पार्क होगा, पीपीपी मॉडल पर बनाया जा रहा है। पार्क को विकसित करने वाली एक प्रतिष्ठित एजेंसी के साथ अनुबंध साइन कर लिया गया है। अनुमान है कि एजेंसी पार्क के विकास पर 40 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
Big News of Noida
Greater Noida News : पानी चोरों पर लटकी 250 करोड़ के जुर्माने की तलवार, मामला बना चर्चा का विषय
पार्क में आएगा जू का मजा
इस पार्क में आपका चिड़ियाघर (Zoo) की तरह डायनासोर, गैंडा व मगरमच्छ तो दिखेंगे ही, साथ ही छोटी-छोटी आकृति की रंग-बिरंगी चिड़िया भी नजर आएंगी। चौंकिये नहीं, ये सब पशु-पक्षी असली नहीं होंगे, बल्कि नोएडा के वेस्ट से बनाई गई आकृतियां होंगी। आकृतियों से भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं, जब आप इन आकृतियों के पास जाएंगे तो वे असली जानवर की आवाज में ही बोलेंगे और चिल्लाएंगे। बच्चों के मनोरंजन तथा पशु पक्षियों को नजदीक से जानने के लिए यह अद्भुत पार्क व जू होगा। इसके विकास में नोएडा शहर के वेस्ट का प्रयोग करने से वेस्ट खत्म होगा, जिससे नोएडा शहर को सुंदरता के रैंक में मिलने वाले नंबर भी बढ़ेंगे। यह तो वही बात हुई कि ‘आम तो आम, गुठलियों के भी दाम’।
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
#bignewsofnoida #noidanews #westtowonderpark