Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। खबर यह है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर दे रहा है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) मिक्स लैंड यूज योजना के तहत दो बड़ी कंपनियों से हाथ मिला रहा है। यह दोनों बड़ी कंपनियां लगभग चार हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Greater Noida News
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा मिक्स लैंड यूज योजना के तहत दो जानी मानी कंपनी स्मार्ट वाच एंड डिवाइस तथा इलेक्ट्रो डिवाइसेस को भूखंड आवंटित करेगा। मिक्स लैंड यूज के भूखंड सेक्टर-24ए में आरक्षित किए हैं। इसी सप्ताह भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि YEIDA ने पिछले महीने मिक्स लैंड यूज की योजना लांच की थी। इसमें 10-10 एकड़ के पांच भूखंडों की योजना में स्मार्ट वाच एंड डिवाइस और इलेक्ट्रो डिवाइसेस कंपनी ने निवेश की इच्छा जताई है। स्मार्ट वाच एंड डिवाइस कंपनी फायर बोल्ट के नाम से स्मार्ट वाॅच व अन्य गैजेट बनाती है। कंपनी 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जबकि इलेक्ट्रो डिवाइसेस कंपनी 1490 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह कंपनी सोनी जैसे बड़े ब्रांडों के लिए LED TV व अन्य पार्ट्स बनाती है।
मिक्स लैंड यूज के तहत आवंटित भूखंड के 75 फीसदी हिस्से पर इंडस्ट्री और बाकी के 25 फीसदी पर आवासीय, कॉमर्शियल व संस्थागत गतिविधियां संचालित की जाएंगी। आवास की सुविधा होने से इन कंपनियाें में काम करने वाले कर्मचारियों को रहने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
YEIDA के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मिक्स लैंड यूज योजना में स्मार्ट वाच एंड डिवाइस और इलेक्ट्रो डिवाइसेस कंपनी निवेश करने के लिए आगे आई हैं। इसी सप्ताह दोनों कंपनियों को भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। इससे करोड़ों रुपये का निवेश आएगा। इन दोनों कंपनियों के निवेश करने के लिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
आज का समाचार 16 नवंबर 2023 : जल्दी ही मिलना शुरू होगा गंगा जल, वोल्वो में भीषण आग
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।