Noida News: (चेतना मंच)। जिलाधिकारी (DM) मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर यूपीपीसीबी (UPPCB) और बिजली विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सेक्टर-65 के बहलोलपुर गांव स्थित 16 अवैध औद्योगिक इकाइयों को चिन्हित किया गया। यह इकाइयाँ लगातार हिन्डन नदी में रसायन युक्त पानी छोड़ रही थी। इस अभियान के अन्तर्गत इन सभी अवैध इकाइयों पर कार्रवाई करते हुए इनकी बिजली सप्लाई काट दी गई है। जिलाधिकारी ने इन इकाइयों को बंद किए जाने के आदेश दिए हैं।
Noida News
नोएडा के बहलोलपुर गांव में कुछ अवैध गारमेंट एवं ड्राइक्लीन औद्योगिक इकाइयों द्वारा खतरनाक रसायन युक्त पानी को बिना शोधित किए हुए हिन्डन नदी में छोड़ा जा रहा है। जिससे हिन्डन नदी में प्रदूषण का स्तर बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है। मामले की शिकायत यूपीपीसीबी से की गई। जिलाधिकारी के सामने भी मामले को उठाया गया। जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि विभाग कार्य योजना बनाकर पूरे जिले में एनजीटी (NGT) के आदेशों का पालन कराएं। इसके लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाए। जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए वहां पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एनजीटी के मानकों के अनुरूप गंगा एवं उसकी सहायक नदी जलाशय में मिलने वाले गंदे नालों के अंतरिम उपचार के लिए ऐसी तकनीकों का उपयोग किया जाए जो जमीन, पेड़, पौधों और किसी तरह के प्रदूषण के प्रभाव को कम करें। नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं पुनरुद्धार करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।
उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि सीवरेज का निस्तारण तत्काल कराना सुनिश्चित करें।
Noida News : नोएडा के लाल ने रचा इतिहास, नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।