Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के मद्देनजर आज सेक्टर-126 पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सडक़ पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटाया गया। अभियान के तहत 276 गाडिय़ों का चालान तथा 22 गाडिय़ों को सीज किया गया।
Noida News
एसीपी प्रथम रजनीश कुमार के नेतृत्व में आज थाना सेक्टर-126 पुलिस व यातायात पुलिसकर्मी एमिटी विश्वविद्यालय के बाहर पहुंचे। इस दौरान सडक़ किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई 17 दुकानों को पुलिसकर्मियों ने हटवाया इसके अलावा सडक़ किनारे पार्क की गई 276 गाडिय़ों के चालान किए गए। अभियान के दौरान पुलिस ने 22 गाड़ी को भी सीज किया। एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस को देखकर यहां लोगों में हडक़ंप मच गया।
आपको बता दें कि एमिटी विश्वविद्यालय के बाहर आए दिन मारपीट की घटनाएं पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रही थी। इन घटनाओं को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि आगामी 1 सप्ताह तक पुलिस द्वारा यहां रोजाना अभियान चलाकर व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।
Noida : डी-मार्ट, बिग बॉस्केट व बिग बाजार की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों की ठगी
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।