Saturday, 11 May 2024

Noida : डी-मार्ट, बिग बॉस्केट व बिग बाजार की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों की ठगी

Noida News :  (चेतना मंच)। अगर आप भी बिग बाजार, बिग बास्केट और डी-मार्ट की वेबसाइट से सस्ती दरों पर…

Noida : डी-मार्ट, बिग बॉस्केट व बिग बाजार की फर्जी वेबसाइट से करोड़ों की ठगी

Noida News :  (चेतना मंच)। अगर आप भी बिग बाजार, बिग बास्केट और डी-मार्ट की वेबसाइट से सस्ती दरों पर सामान खरीदते हैं तो सावधान हो जाइए, कहीं ऐसा ना हो कि आप ठगी के शिकार हो जाएं। पुलिस कमिश्नरेट के साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय की टीम ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बिग बाजार, बिग बास्केट और डी-मार्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान दिलाने के नाम ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था। ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

Noida News

सेंट्रल जोन के एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि साइबर हेल्प लाइन मुख्यालय एवं थाना बिसरख पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय ठग गिरोह के सदस्य विनीत कुमार, ध्रुव सोलंकी, गौरव तालाब, सलमान, संतोष मौर्या व आशुतोष मौर्या को गौर सिटी सेंटर के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड, 1 लाख 17 रूपये तथा एक आई-10 गाड़ी बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी बिग बाजार, बिग बास्केट, डी-मार्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ऐपीके फाइल बनाते हैं। इसके अलावा यह फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर फेसबुक एड के माध्यम से कैम्पेन चलाते हैं। जिसमें वेबसाइट का लिंक होता है जिस लिंक पर ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने के लिए अपना ऑर्डर कंफर्म करते हैं।

इस आर्डर में ग्राहक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, पेमेंट डिटेल, क्रेडिट व डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायर डिटेल्स सहित अन्य जानकारियां होती है। यह जानकारी मिलने के बाद आरोपी ग्राहकों को छूट का ऑफर ऑर्डर कंफर्म करने के नाम पर ऐपीके फाइल भेजते हैं जिसमें मैसेज फॉरवर्ड होता है। इसके द्वारा ग्राहक के मोबाइल पर आने वाले सभी एसएमएस आरोपियों को मिल जाते थे इसके बाद यह ग्राहकों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से फोन पर पेटीएम क्रेडिट पेमेंट गेटवे के माध्यम से पैसा फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल लेते हैं।

एडीसीपी ने बताया कि कि पकड़े गए आरोपियों ने सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

UP News : निराला व फिराक गोरखपुरी की रचना 12वीं के पाठ्यक्रम से हटाई

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post