Site icon चेतना मंच

Noida News : CM योगी पहुंचे नोएडा, किया रामनाथ गोयनका मार्ग का अनावरण

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंच गए हैं। उनका सरकारी हेलीकाप्टर नोएडा के सेक्टर 33ए में स्थिल शिल्पहॉट में लैंड हुआ। जहां पर भाजपा वरिष्ठ नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की और रामनाथ गोयनका मार्ग का अनावरण किया।

Noida News

योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंच चुके हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में उन्होंने भाग लेना शुरु कर दिया है। सीएम योगी ने जहां रामनाथ गोयनका मार्ग का अनावरण किया, वहीं वह दूसरे अन्य कार्यक्रमों में भी भाग ले रहे हैं। इससे पूर्व निर्धारित समय से सीएम योगी का हेलीकाप्टर शिल्पहॉट में लैंड हुआ, जहां पर भाजपा सांसद डा. महेश शर्मा समेत अनेक भाजपा नेताओं, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, नोएडा की सीईओ ने रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।

इस दौरान सीएम योगी ने स्वर्गीय रामनाथ गोयनका और आपातकाल के दौरान लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ने वाले सभी लोकतंत्र सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में गोयनका जी ने एक योद्धा की तरह कार्य किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से गोयनका जी ने वर्ष 1936 में इंडियन एक्सप्रेस की स्थापना कर भारत की आमजन की आवाज को एक नई ऊंचाई देना का कार्य किया।

सीएम योगी ने कहा कि गोयनका जी ने मीडिया की स्वतंत्रता के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका किस तरह की होनी चाहिए इसका मार्ग भी उन्होंने ही दिखाया। सीएम योगी ने कहा कि स्वर्गीय रामनाथ गोयनका जी ने स्वच्छ और सुचिता पूर्ण मीडिया के मानक गढ़े। गोयनका जी का राष्ट्रवादी मीडिया मिशन के साथ भी गहरा जुड़ाव रहा है। सीएम योगी ने कहा देश की आजादी से लेकर लोकतंत्र को बचाने तक स्वर्गीय रामनाथ गोयनका जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

कार्यक्रम में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, एक्सप्रेस समूह के निदेशक अनंत गोयंका, इंडियन एक्सप्रेस के संपादक राजकमल झा, उन्नीशंकर, बंदिता मिश्रा, कूमी कपूर, जनसत्ता के संपादक मुकेश भारद्वाज और एक्सप्रेस ग्रुप के सभी कर्मी उपस्थित थे।

CM योगी के कार्यक्रम के लिए लगाए गए वॉटरप्रूफ टैंट में भरा पानी, व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल Video

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version