Sunday, 19 May 2024

CM योगी के कार्यक्रम के लिए लगाए गए वॉटरप्रूफ टैंट में भरा पानी, व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल Video

CM Yogi in Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा आ रहे हैं। यहां सेक्टर 21ए में…

CM योगी के कार्यक्रम के लिए लगाए गए वॉटरप्रूफ टैंट में भरा पानी, व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल Video

CM Yogi in Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा आ रहे हैं। यहां सेक्टर 21ए में स्थि​त नोएडा स्टेडियम में उनको एक जनसभा को संबोधित करना है। जनसभा के लिए स्टेडियम में वॉटर प्रूफ टैंट लगाने का दावा किया गया था किंतु यह क्या हुआ कि देर रात से हो रही वर्षा का पानी वाटर प्रूफ टैंट में भर गया। समाचार लिखे जाने तक टैंट से पानी निकालने का काम चल रहा था। बताया जाता है कि इस वाटर प्रूफ टैंट को लगाने पर एक करोड़ रुपये से भी अधिक का खर्चा हुआ है।

CM Yogi in Noida

टैंट की फोटो के साथ मजे !

सीएम योगी की सभा के लिए लगाए गए वाटर प्रूफ टैंट में पानी भरने की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही है। (आप भी देखें तस्वीर) ट्विट पर इन तस्वीरों केा डालकर यूजर इन पर खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने पानी भरे हुए टैंट की तस्वीर डालकर लिखा है कि ‘1 करोड़ से ज्यादा का टेंडर हुआ, सीएम योगी के पंडाल की दुर्दशा देखिए, गोलमाल है सब गोलमाल है! पंडाल दलदल में तब्दील!’

CM Yogi in Noida

एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘नोएडा अथारिटी तो करोड़ से नीचे बात ही नहीं करती…एक यू टर्न की क़ीमत करोड़ों में थी। वाटरप्रूफ़ टेंट बनाया मगर हाल सामने है …भगवान नहीं चाहते थे कि गोरक्षपीठ के महंत @myogiadityanath को कूड़ेदान में रखे पुष्पगुच्छ मिलें तो बारिश करके नोएडा अबकी कलई खोल दी। हालाँकि होगा कुछ नहीं…टैक्सपेयर का पैसा बर्बाद हो रहा है आगे भी होता रहेगा।’

CM Yogi in Noida

दिनभर नोएडा में रहेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दिनभर का नोएडा में कार्यक्रम है। इस दौरान वे नोएडा प्राधिकरण की 1718 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। साथ ही सेक्टर 21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम एक बड़ी जनसभा को संबोेधित करेंगे। जनसभा वाले टैंट में पानी भर जाने के बाद से तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

सैकड़ों फर्जी कंपनी बनाकर 15 हजार करोड़ के घोटाले में रोज हो रहे नए खुलासे, 1400 फर्जी खाते मिले Noida News

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post