Site icon चेतना मंच

Noida : FOB से दूर होगी सेक्टर-51 व 52 मेट्रो स्टेशनों के बीच आने-जाने की समस्या

Noida News

Noida News

Noida News (चेतना मंच)। जल्दी ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) व नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के मेट्रो यात्रियों की समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा। अब उनको एक स्टेशन से निकलकर दूसरे स्टेशन में प्रवेश के लिए पापड़ नहीं बेलने पड़ेंगे।

जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण दोनों स्टेशनों को जोडऩे के लिए फुटओवर ब्रिज एफओबी का निर्माण कर रहा है। उम्मीद है कि 6-7 माह में यह निर्माण पूरा हो जाएगा।

Advertising
Ads by Digiday

Noida News

अभी तक सेक्टर-52 स्थित दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के स्टेशन से सेक्टर-51 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) स्टेशन तक आने-जाने के लिए सवारियों को ई-रिक्शा की सेवाएं लेनी पड़ती हैं। हालांकि ई-रिक्शा का संचालन एनएमआरसी द्वारा नि:शुल्क किया जा रहा है। लेकिन इससे यात्रियों को एक स्टेशन से निकलकर दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए समय की फिजूलखर्ची से जूझना पड़ता है। लेकिन एफओबी बनने से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक लोग आसानी से जा सकेंगे।

आपको बता दें कि आइकिया कंपनी द्वारा दोनों स्टेशनों के बीच खाली जमीन खरीदने के बाद यहां पर एफओबी या स्काईवॉक बनाने की शर्त रखी गई थी। लेकिन सूत्र बताते हैं कि आइकिया का प्रोजेक्ट शुरू होने में 6-7 वर्ष का समय लगने की संभावना है। इसी के मददेनजर नोएडा प्राधिकरण यहां एफओबी बनवा रहा है।

रास्ते में कई अवरोध

एनएमआरसी के मेट्रो स्टेशन-51 तक पहुंचने वाले रास्ते पर इन दिनों कई रोड़े हैं। एफओबी के निर्माण के चलते स्टेशन तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है और कंस्ट्रक्शन साइट को ब्लाक करने के लिए लगाई गई शीट और हीरा स्वीट के बीच एक संकरा रास्ता छोड़ा गया है। यहां भी पीक ऑवर में ऑटो रिक्शा खड़े रहते हैं। वहीं जाम लगने पर टू-व्हीलर चालक मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरते हैं। जिससे मेट्रो यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत होती है।

Noida आवासीय सेक्टरों में हो रहा है अतिक्रमण, ग्रीन बेल्ट का नहीं हो रहा विकास

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version