Wednesday, 24 April 2024

Noida आवासीय सेक्टरों में हो रहा है अतिक्रमण, ग्रीन बेल्ट का नहीं हो रहा विकास

Noida News :  (चेतना मंच)। नोएडा के रिहायशी सेक्टरों में पनप रही समस्याओं को दूर करने के लिए फेडरेशन ऑफ…

Noida आवासीय सेक्टरों में हो रहा है अतिक्रमण, ग्रीन बेल्ट का नहीं हो रहा विकास

Noida News :  (चेतना मंच)। नोएडा के रिहायशी सेक्टरों में पनप रही समस्याओं को दूर करने के लिए फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विभिन्न सेक्टरों की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा गया। बैठक में 20 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Noida News

पदाधिकारियों ने सेक्टरों में नालियो का लेवल ठीक ना होने के कारण नालियों में हमेशा पानी भरे रहने, अतिक्रमण, पेड़ों में कीड़े लगना, ग्रीन बेल्ट में विकास ना होना, पार्कों में नए झूले लगाने सेक्टरों में दिशा सूचक बोर्ड लगाने का कार्य करने के सुझाव रखे।

आरडब्ल्यूए सेक्टर-112 के महासचिव देवदत्त शर्मा व सेक्टर-135 के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने अपने-अपने सेक्टर में मार्केट बनवाने की अपील की। इस बैठक में वर्क सर्किल-6,7,8,9 एवं 10 के अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

ये लोग रहे उपस्थित

बैठक में नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सतेन्द्र कुमार, डिप्टी डायरेक्टर (हॉर्टिकल्चर) राजेन्द्र सिंह, प्रबंधक रोहित शर्मा, अब्दुल शाहिद, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी उप्पल, राजीव गर्ग, विजय भाटी, हर्ष मोहन, कोसिंदर यादव, भूषण शर्मा, अशोक शर्मा, देवदत्त शर्मा, एन के सोलंकी, सुशील शर्मा, के के रैना, डॉ लोकेश कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, एच.एम ध्यानी, टी. सी गौर, विनोद शर्मा, जयपाल सिंह, यशपाल सिंह, अब्दुल शाहिद, रोहित सिंह, राकेश भट्ट, अशोक कुमार, परविंदर यादव, लाट साहिब लोहिया, संजय चौहान,राकेश कुमार, अनिल वर्मा, राजेश कुमार, कुंवर पाल सिंह, अमित कुमार, सुभाष चंद्र, सूर्य प्रताप सिंह, रमेश पंवार, संजय चौहान तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Noida News : भंगेल में बन रहे फ्लाईओवर से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान 

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post