Site icon चेतना मंच

Noida: गर्लफ्रेंड ने तोड़ा इंजीनियर का दिल, 20वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

Noida News

Greater Noida

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में देर रात अपनी महिला मित्र से मिलने आए एक 26 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सोसायटी की 20वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारीगण व थाना एक्सप्रेस वे पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

Noida News

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्रार्गत सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पार्क सोसाइटी के टावर की 20वी मंजिल की बालकनी से अचानक से छलांग लगा दी। नीचे गिरते ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नमन मदान पुत्र अनिल मदान निवासी सेक्टर-15 सोनीपत के रुप में हुई है। बताया जाता है कि वह वीवान कंपनी बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक युवक नमन अपनी महिला मित्र के पास मिलने के लिए आया था। नमन मदान ने अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम व पंचनामा की कार्यवाही करते हुए आत्महत्या के संबंध में गहनता से जांच/वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बड़ी ख़बर : अरुण राजभर बोले- अखिलेश के पास नहीं हैं पढ़े लिखे ढंग के नेता

World Cancer Day 2023- विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम है ये

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

 

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version