Noida News (चेतना मंच)। एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ ट्रैवेल एंड टूरिस्म द्वारा फ्रांस के सेंट मैरी डे चावाग्नेंस कान्स के पर्यटन प्रबंधन के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए छह दिवसीय एमिटी इंडिया इर्मशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। एमिटी इंडिया इर्मशन प्रोग्राम के प्रतिभागी स्मारकों और पर्यटन स्थलों के माध्यम से भारतीय पर्यटन, पर्यटन व्यवसाय प्रथाओं, पर्यटन उद्योग और भारतीय संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेंगे।
Noida News in hindi
फ्रांस के सेंट मैरी डे चावाग्नेंस कान्स के समूह निदेशक प्रो. क्रिस्टोफ मार्टिन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सीखने का जो अवसर मिल रहा है वह आपके व्यवसायिक जीवन में सहायक होगा। जीवन में लोगों से मिलना और संस्कृतियों को जानना नये विश्व में एक मजबूत रिश्तों का निर्माण करता है। पर्यटन, देशों व व्यक्तियों के मध्य रिश्तों को बनाने का एक बेहतरीन माध्यम है जो विश्व में शांती, सदभाव व प्रेम को व्याप्त करता है।
इंटरनेशनल टूरिस्म स्टडीज एसोसिएशन की वाइस चेयर डॉ. वानेसा जीबी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी इंडिया इर्मशन प्रोग्राम एक बहुत ही महत्वपूर्ण मंच है जहां आपको कक्षा में विशेषज्ञों और पर्यटन स्थलों सहित उद्योगों में प्रयोगिक जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। आज हम कक्षा की दीवारों से बाहर निकल कर लोगों से मिलकर अन्य संस्कृतियों व उद्योगों को समझने की दिशा में आगे बढ़ रहे है जो हमें सही मायने में वैश्विक नागरिक बना रहा है।
फ्रांस के सेंट मैरी डे चावाग्नेंस कान्स की अध्यक्ष प्रो. नथाली रिचर्डियर, एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला, विवा वोयाजेस के निदेशक विकास खंडूरी ने भी छात्रों को संबोधित किया।
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर मिल रहे हें बम्पर ऑफर, सस्ते में खरीदें सामान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।