Friday, 11 April 2025

Noida News : ATM कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

Noida News (चेतना मंच)। धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोपी को थाना बिसरख…

Noida News : ATM कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

Noida News (चेतना मंच)। धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोपी को थाना बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड 20500 बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी ने गत दिनों एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार रूपये निकाल लिए थे।

Noida News in hindi

थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि गत दिनों किशनलाल शर्मा तथा धीरज कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था कि एटीएम बूथ में कुछ लोगों ने उन्हें अपनी बातों के जाल में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिए थे। एटीएम कार्ड बदलने के बाद आरोपियों ने उनके खाते से पैसे निकाल लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि इन तमाम घटनाओं को राजेश उसके साथी अंजाम दे रहे हैं।

एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी आरोपियों की तमाम हरकतें कैद हुई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर खजूरकट पुराना हैबतपुर से आरोपी राजेश कुमार पुत्र रामलाल प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। Noida News

ग्रेटर नोएडा के किसानों को मिला बड़ा राजनीतिक समर्थन, सपा खुलकर आई सामने

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post