Friday, 18 October 2024

Noida News : बच्चों को प्रदूषण के ज़हर से बचाने के लिए बड़ा फ़ैसला, स्कूल किए गए बन्द

Noida News : नोएडा और गाजियाबाद दोनों ही शहरों में प्रदूषण की वजह से स्मॉग छा रही है। नोएडा का…

Noida News : बच्चों को प्रदूषण के ज़हर से बचाने के लिए बड़ा फ़ैसला, स्कूल किए गए बन्द

Noida News : नोएडा और गाजियाबाद दोनों ही शहरों में प्रदूषण की वजह से स्मॉग छा रही है। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 400 के पार जा चुका है। ये गंभीर श्रेणी है। इसको देखते हुए GRAP यानी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ का चौथा चरण लागू किया गया है।

Noida News :

गौतमुबद्धनगर DIOS धर्मवीर सिंह ने 8 नवंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई होगी। स्कूलों में होने वाली सभी तरह की आउटडोर एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है। 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराने का सुझाव दिया गया है।

आज सुबह  से ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण की परत छाई रही। इससे दमा और सांस के मरीजों की समस्या बढ़ गई है। 30 दिन में AQI में दो से ढाई गुना तक की वृद्धि हुई है। 1 अक्टूबर को नोएडा व ग्रेनों की हवा गुणवत्ता मध्यम थी, जोकि अब अति गंभीर होने के लगभग करीब है।

नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 427 रिकार्ड किया गया। ये आंकड़ा गुरुवार देर रात का है। जिस समय यातायात काफी कम रहता है। अलग अलग सेक्टरों की बात करे तो सेक्टर-125 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 383, सेक्टर-62 में 462 सर्वाधिक, सेक्टर-1 में 429, सेक्टर-116 में 432 रिकार्ड किया। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने बताया कि यदि हवा धीमी रही तो प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है।
वहीं सेक्टर-62 में एनओटू की मात्रा 34 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब , सीओ की मात्रा 156 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब और ओजोन की मात्रा 141 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब रिकार्ड की गई। जो कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति को बीमार करने के लिए काफी है।

Order Copy
Order Copy

Related Post