Noida News : (चेतना मंच)। बिजली के तार व अन्य उपकरण बनाने वाली मशहूर पॉलीकैब कंपनी, सूर्या रोशनी कंपनी के नकली LED बल्ब बनाने की कंपनी का थाना फेस-1 पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पॉलीकैब कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लाखों रुपए के नकली एलईडी बल्ब व बॉक्स बरामद किए हैं।
Noida News in hindi
स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर आकाश कुमार ने थाना फेस-1 पुलिस को सूचना दी की सेक्टर-10 सी ब्लॉक में सोना प्रिंट नामक फैक्ट्री में सूर्य रोशनी व बजाज कंपनी के नकली बल्ब बनाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी ध्रूव भूषण दुबे ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त फैक्ट्री में जाकर जांच की। इस दौरान ऑपरेशन मैनेजर आकाश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में रखें एलईडी बल्ब नकली हैं।
पुलिस ने फैक्ट्री की तलाशी के दौरान पॉलीकैब कंपनी के 1100 एलईडी बल्ब, सूर्य रोशनी कंपनी के 1100 एलईडी बल्ब, बजाज एलइडी कंपनी के 1050 नकली बॉक्स बरामद किए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस फैक्ट्री को रंजीत राय नामक व्यक्ति चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट तथा धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फोनरवा चुनाव पर नए फरमान से मची खलबली, डिप्टी रजिस्ट्रार के लेटर ने उड़ाए होश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।