Thursday, 24 April 2025

Noida News: कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, 7 नए मरीज मिले

Noida News: होली के बाद फिर कोरोना वायरस (Corons virus) ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर बीते…

Noida News: कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, 7 नए मरीज मिले

Noida News: होली के बाद फिर कोरोना वायरस (Corons virus) ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर बीते 24 घंटे को सात नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिला कर कोविड-19 संक्रमण के सक्रिय केसों की संख्या 28 हो गई है। इसमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है शेष अन्य का घर पर इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है।

Noida News

नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। सर्दी जुकाम और गले में दर्द के मरीजों के साथ कोरोना वायरस ने रफ्तार पकडा शुरु कर दिया है। सीएमओ का कहना है कि होली के बाद से ही संक्रमित एक से दो मरीज लगातार रिपोर्ट किए जा रहे थे, और अब तक कोरोना संक्रमण के 28 केस मिले हैं जिनमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती है अन्य मरीजों का इलाज घर पर जारी है। लेकिन किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है अचानक बढ़ी संक्रमितों की संख्या को देखकर शासन की ओर से मॉनिटरिंग, टेस्टिंग बढ़ाने और कोविड क्लस्टर की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।

90 प्रतिशत संदिग्धों की एंटीजन जांच

आपको बता दें कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन 90 से ज्यादा संदिग्धों की एंटीजन जांच की जा रही है। इसी के साथ, कोरोना के वेरिएंट का पता लगाने के लिए अस्पतालों को जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके संबंध में सभी अस्पतालों को निर्देश भेज दिए गए हैं।

बढ़ रही गले में दर्द के मरीजों की संख्या

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि शहर के अस्पतालों में सर्दी जुकाम और गले में दर्द के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। फिजिशियन की ओपीडी में सबसे ज्यादा ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें से कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। हालांकि जिले में अभी तक एच3एन2 पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। सभी अस्पतालों को संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Greater Noida: ऑनर किलिंग, बहन के चरित्र पर हो गया शक, भाईयों ने बहन को पहुंचाया यमलोक

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post