Noida News /ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। बड़ी मिलक लच्छी गांव में अंग्रेजी शराब के ठेके पर ओवर रेट शराब बेच रहे एक सेल्समैन को आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए सेल्समैन को थाना बिसरख पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Noida News
आबकारी निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि बड़ी मिलक लच्छी गांव में स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक मूल्य लिया जा रहा है। सूचना के आधार पर शराब के ठेके पर एक नकली ग्राहक बनाकर भेजा गया, जिससे सेल्समैन ने अधिक पैसे वसूल लिए। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने ठेके पर छापा मारकर सेल्समैन उमेश जायसवाल को दबोच लिया। पकड़े गए सेल्समैन को थाना बिसरख पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ प्रिंट रेट से अधिक रुपए लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया।
आबकारी निरीक्षक अभिनव कुमार ने बताया कि ओवरवेट शराब बिक्री के मामले में शराब के ठेके के स्वामी पर भी 75 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उसको विभाग द्वारा नोटिस भी जारी किया जा रहा है।
आपको बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा समय-समय पर ओवर रेटिंग शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा जाता है। इसके बावजूद भी जनपद में शराब के ठेके पर ग्राहकों से प्रिंट रेट से अधिक रुपए वसूले जा रहे हैं।
Noida News : दहेज की भेंट चढ़ा दी गई एक और बेटी ! फांसी पर लटका मिला शव
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।