Noida News (चेतना मंच)। नोएडा में चोरों ने अलग-अलग स्थान पर चोरी के तीन घटनाओं को अंजाम देकर मोबाइल टावर से कीमती उपकरण, बाइंडिंग वायर, स्टील वॉलर, टाई रॉड व बैटरी को चोरी कर ले गए।
Noida News in hindi
मैसर्स डेल्टॉप इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन विजय कुमार ने थाना फेस-2 में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि नागला चरण दास गांव के पास लगे एयरटेल के टावर से नेटवर्क बूस्टर से कीमती उपकरण आरआरयू को चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि चोरी की यह घटना 24 सितंबर को हुई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थाना सूरजपुर में लांसर सिक्योरिटी के सुपरवाइजर बिहारी दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पिछले कई दिनों से एल एंड टी द्वारा ड्रेन का कार्य किया जा रहा है। 2 सितंबर की रात्रि को अज्ञात चोरों ने गुलिस्तानपुर गांव से स्टील वॉलर, स्प्लिश प्लेट, सपोर्टिंग ब्रैकेट, बाइंडिंग वायर, टाई रॉड क्लिप आदि चोरी कर लिए।
सेक्टर-8 निवासी कुंवर सेन ने थाना सूरजपुर में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि पाई दो सिल्वर सिटी स्थित पूर्वांचल पार्श्वनाथ सोसायटी के पास लगे जियो रिलायंस के टावर से 10 सितंबर को दो बैटरी चोरी कर ले गए। सेक्टर-80 की ग्रीन बेल्ट में लगे टावर से चोरों ने तीन बैटरी तथा सेक्टर पाई 1 के पास लगे टावर से चोरों ने चार बैटरी चोरी कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश की जा रही है।
वेयरहाउस से एलईडी टीवी चोरी
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के इकोटेक-2 स्थित वर्ड एक्सप्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वेयरहाउस से चोरों ने 8 एलइडी टीवी चोरी कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वेयरहाउस के इंचार्ज अभय अग्रवाल ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि गत 10-11 सितंबर की रात्रि को चोरों ने वेयरहाउस के पीछे के शटर खोलकर गेगनम कंपनी के 8 एलईडी चोरी कर लिए।
सुबह जब कर्मचारी वेयरहाउस पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल कर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
नोएडा में आ बैल मुझे मार, झगड़ा रोकना युवक को पड़ गया भारी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।