नोएडा (चेतना मंच)। अलग-अलग स्थान से चार नाबालिग किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई परिजनों ने किशोरियों को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
पड़ोसी युवक पर बेटी को बहला फुसला कर भाग ले जाने का आरोप
थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 के श्रमिक कुंज में रहने वाली मंजू (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनकी 15 वर्ष से की बेटी 12 अक्टूबर को घर से कहीं चली गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। इस दौरान उसे पता चला कि पड़ोस में रहने वाला औरंगज़ेब पुत्र इरशाद उनकी बेटी को बहला फुसला कर भाग ले गया है। उसकी बेटी को भगाने में औरंगजेब के पिता इरशाद और उसके बड़े भाई तोहीद खान ने भी सहयोग किया है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि इरशाद व उसका भाई रोहीद खान उसके बेटी को छुपाने में भी औरंगजेब की मदद कर रहे हैं।
घर से काम करने निकली वापस नहीं लौटी
थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव में किराए पर रहने वाले राकेश (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से काम करने के लिए गई थी इसके बाद वह वापस नहीं लौटी उन्होंने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले छोटू खान नामक युवक पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का शक जताया है।
युवक बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया
वहीं थाना सेक्टर-63 में छिजारसी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बहन के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला कुलदीप नामक युवक उनकी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपी कुलदीप मूल रूप से भरतपुर जिला इटावा का रहने वाला है और हाल में उनके पड़ोस में रह रहा है।
संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
वहीं थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति की (14 वर्षीय) बेटी घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। घटना के समय परिजन काम पर गए हुए थे। शाम को जब वापस लौटे तो उन्हें किशोरी गायब मिली। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
चार एसीईओ संभालेंगे नोएडा प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।