Noida News : नोएडा के सबसे प्रमुख बाजार अट्टा मार्किट स्थित एक दुकान के भीतर किसी बात को लेकर कुछ लोगों के बीच हुई कहासुनी ने विवाद का रुप धारण कर लिया। दुकान के अंदर ही लोगों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर मामला शांत कराया।
Noida News
मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-27 स्थित अड्डा मार्केट में भाई भाई गारमेंट नामक एक दुकान है। बताया जा रहा है कि कपड़े बदलने को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच में कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ कि दोनों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। दुकान के भीतर दुकानदार और ग्राहक के बीच हुई मारपीट और शोर शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार और राहगीर भी जमा हो गए।
किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज भी किया जाएगा।
Up Crime News: परचून की दुकान से शुरु किया धंधा… फिर बना अरबों की संपत्ति का मालिक, पढ़िए हाजी इकबाल के गुनाहों की कहानी
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।