Noida News : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। थाना सेक्टर 63 पुलिस व साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय की टीम ने गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 21 मोबाइल, 17 डेबिट कार्ड, 28 हजार रूपये व जनलक्ष्मी कंपनी के 5 फर्जी लोन अप्रूवल लेटर बरामद हुए हैं।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय टीम व थाना सेक्टर-63 प्रभारी अमित कुमार मान ने पुलिस बल के साथ सेक्टर-63 के एच ब्लॉक से सौरव शर्मा, लक्ष्य वशिष्ठ, सतेंद्र कुमार पाल, हरिओम गौतम, अमन कुमार, नकुल कुमार, रोहित कुमार व हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह सेक्टर-63 में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोन लेने के इच्छुक लोगों से फाइल चार्ज, इंश्योरेंस फीस, ईसीएस चार्ज तथा जीएसटी के नाम पर पैसा अपने बैंक खातों में यूपीआई व अन्य माध्यम से मंगाते हैं।
इसके पश्चात जनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी के नाम से फर्जी लोन स्वीकृत पत्र तैयार कर उसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं और लोन लेने वाले व्यक्तियों को भी व्हाट्सएप के माध्यम से यह पत्र भेजा जाता है।
लोन लेने वाले व्यक्ति जब जनलक्ष्मी फाइनेंस डॉट इन पर अपने नाम का स्टेटस देखता है तो उसे इनके द्वारा अपलोड किए गए गया फर्जी लोन स्वीकृत पत्र दिखता है जिससे उन्हें यकीन हो जाता है कि उसका लोन स्वीकृत हो गया है और वह इनके द्वारा बताए गए खातों में पैसे डाल देते हैं। पकड़े गए आरोपी अब तक सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं।
Greater Noida News : महिला सहकर्मी के साथ की थी छेड़छाड़, सुपरवाइजर गिरफ्तार
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।