Wednesday, 23 April 2025

नोएडा में सुबह की सैर करना कहीं पड़ ना जाए भारी, जानिए खास वजह

Noida News : क्या आप यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और स्वस्थ रहने के…

नोएडा में सुबह की सैर करना कहीं पड़ ना जाए भारी, जानिए खास वजह

Noida News : क्या आप यूपी के हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और स्वस्थ रहने के लिए मार्निंग वॉक करते हैं ? यदि हां, तो जरा सावधान हो जाएं। क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मार्निंग वॉक करना आपको भारी पड़ सकता है। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा की हवा में दिन प्रतिदिन जहर घुल रहा है और यह जहर आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। सरकार और नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस जहर की रोकथाम के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हवा में जहर घुल रहा है। यह जहर धू और धुएं के रुप में सुबह की सैर पर निकलने वाले लोगों के शरीर में प्रवेश करके उन्हें बीमार बना रहा है। धूल और धुएं के छोटे कण पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा सामान्य से पांच गुना तक अधिक दर्ज हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में तो हालात नोएडा से भी अधिक खराब हैं।

क्या होती है पीएम 10 और 2.5

हवा में छोटे-छोटे कणों को पीएम (पार्टिकुलेट मेटर) 10 और 2.5 कहा जाता है। इसका आकार 10 और 2.5 क्यूबिक मीटर से भी कम होता है। पीएम 10 में ज्यादातर धूल और मिट्टी के कण होते हैं। पीएम 2.5 बहुत छोटे कण होते हैं। यह ज्यादातर धुएं के कण होते हैं। हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा ज्यादा होने पर स्वास्थ्य के हानिकारक है। इससे अस्थमा, दिल और एलर्जी संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

तीन गुणा ज्यादा बढ़े धूल व धुएं के कण

वायु गुणवत्ता सूचकांक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा की हवा में धूल और धुएं के कण सामान्य से तीन से पांच गुना तक ज्यादा दर्ज हो रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-62 और सेक्टर-1 की हवा खराब स्थिति में दर्ज हुई। सेक्टर-116 और सेक्टर-183 की हवा मध्यम स्थिति में दर्ज हुई।

नोएडा के सेक्टर-62 के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा। यहां पर वाहनों के दवाब और एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या अधिक होने से प्रदूषण का ग्राफ बढ़ आ रहा है। नोएडा के सेक्टर-1 में प्रदूषण की स्थिति खराब रही। यहां पर औद्योगिक इकाइयों के चलते प्रदूषण ज्यादा रहा। सेक्टर-62 क्षेत्र की हवा में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा सामान्य से चार गुना ज्यादा तक रही। बुधवार की शाम 4 बजे तक पीएम 2.5 तो सामान्य से कम हुआ लेकिन पीएम 10 की स्थिति कम नहीं हो सकी।

इसी तरह से सेक्टर-1 क्षेत्र में पीएम 2.5 और 10 सामान्य से दोगुने दर्ज हुए। ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। यहां की हवा लगातार खराब बनी हुई है। प्रयासों से नोएडा की हवा में उड़ती धूल को काफी हद तक कम करने में सफलता जरूर मिली है। अभी इस बिंदु पर और काम करने की दरकार है।

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में नॉलेज पार्क-3 का एक्यूआई 287 और नॉलेज पार्क-5 क्षेत्र में 257 अंक दर्ज हुआ। आंकड़ों के मुताबिक ग्रेनो की हवा लगातार खराब बनी हुई है। यहां की हवा में पीएम 2.5 से ज्यादा 10 दर्ज हो रहा है। ग्रेनो की हवा में धूल के कण सुबह के दौरान सामान्य से 5 गुना ज्यादा दर्ज हो रहे हैं।

यह रही पीएम 10 और 2.5 की स्थिति

सेक्टर-62 क्षेत्र की हवा में सुबह 11 बजे पीएम 10 सामान्य से 4 और पीएम 2.5 दोगुना ज्यादा रहा। यही स्थिति शहर के दूसरे क्षेत्रों की रही। वहीं ग्रेनो के नॉलेज पार्क-3 में सुबह 9 बजे पीएम 10 सामान्य से 4 और पीएम 2.5 सामान्य से 5 गुना अधिक रहा। नॉलेज पार्क-5 में सुबह 8 बजे पीएम 2.5 सामान्य से दोगुनी स्थिति में दर्ज हुआ।

Noida News एक्यूआई की स्थिति

सेक्टर 62 : 272

सेक्टर 125 : 183

सेक्टर 1 : 207

सेक्टर 116 : 191

नॉलेज पार्क 3 : 287

नॉलेज पार्क 5 : 257

आज का समाचार 26 अक्टूबर 2023 : नोएडा के वायु प्रदूषण से कैसे बचें, लग सकता है पटाखों पर प्रतिबंध

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post