Site icon चेतना मंच

Noida News : रोडरेज में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पिटाई

Noida News: Software engineer beaten up in road rage (File Photo)

Noida News: Software engineer beaten up in road rage (File Photo)

Noida News : सेक्टर-168 गोल्डन पॉम सोसाइटी के पास आगे जा रहे बाइक सवार युवकों को कार चालक द्वारा साइड लेने के लिए हॉर्न देना खासा नागवार गुजरा। गुस्साए बाइक सवार युवकों ने कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जमकर पिटाई कर दी।

Noida News :

गोल्डन पॉम सोसायटी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष राज सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह बीती रात्रि अपनी कार से आ रहे थे। इस दौरान सोसाइटी के पास कार के आगे चल रहे बाइक सवार को उन्होंने साइड देने के लिए हॉर्न दिया। हॉर्न देने के बावजूद भी बाइक सवारों ने उन्हें साइड नहीं दी। जब उन्होंने दोबारा हॉर्न दिया तो युवकों ने बाइक को उनकी कार के आगे लगा दिया। कार रुकते ही बाइक सवार युवकों ने उन्हें कार से नीचे खींच लिया और गाली गलौज करने लगे। इस बात का जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करने के बाद बाइक सवार एक आरोपी सोसाइटी के भीतर चला गया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष राज सिंह ने गोल्डन पाम सोसायटी में रहने वाले आकाश राणा व उसके साथी के खिलाफ थाना एक्सप्रेसवे में मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी आकाश राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kanpur News : एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर लेखपाल

Exit mobile version