Saturday, 18 May 2024

Kanpur News : एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर लेखपाल

Kanpur News : यूपी के कानपुर में देहात में डेरापुर तहसील के नासरसेड़ा गांव में जमीन की पैमाइश करने के…

Kanpur News : एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा रिश्वतखोर लेखपाल

Kanpur News : यूपी के कानपुर में देहात में डेरापुर तहसील के नासरसेड़ा गांव में जमीन की पैमाइश करने के नाम पर दस हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल और उसके दलाल साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों को टीम ने झींझक नगर की एक चाय की दुकान में रुपये लेते हुए दबोचा गया।

Kanpur News :

लखनऊ में पेश किया जाएगा

दोनों के खिलाफ मंगलपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को लखनऊ की एंटी करप्शन अदालत में पेश किया जाएगा। कमलाबाग नारसेड़ा निवासी नीरज कटियार की जमीन की पैमाइश के लिए एसडीएम डेरापुर ने 13 अप्रैल को आदेश जारी किया था। स्थानीय लेखपाल कचनारी मड़ैया सिकंदरा निवासी ज्ञानेंद्र सिंह जमीन की पैमाइश के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। बाद में नीरज से दस हजार रुपये में पैमाइश के लिए बात तय हुई।

टीम ने नोट पर पाउडर लगाकर दिया

नीरज ने लेखपाल के रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन विभाग के अफसरों से कर दी। वहां से एक टीम जांच के लिए पहुंची। कस्बा स्थित छुटकन्नी की चाय की दुकान पर रिश्वत की रकम लेने की बात लेखपाल ने तय की थी। इस पर झींझक नगर पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने नीरज कटियार को दस हजार रुपये के नोट पाउडर लगाकर दिए।

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

इसके बाद टीम के सदस्य चाय की दुकान पर जाकर बैठ गए। दुकान पहुंचकर नीरज ने रिश्वत के दस हजार रुपये लेखपाल के कहने पर उसके दलाल डेरापुर निवासी सतीश को थमाए। सतीश ने इधर, उधर देखने के बाद नोटों की गड्डी लेखपाल को दे दी। लेखपाल ने जैसे ही रुपये गिनकर पैंट की जेब में रखे एंटी करप्शन टीम में शामिल इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह व एकता त्यागी ने दोनों को दबोच लिया। मंगलपुर थाने लाने के बाद लेखपाल व उसके साथी दलाल के हाथ धुलवाए गए, तो नोटों में लगा रंग हाथों में उभर आया। टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने लेखपाल व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

डीएम और एसडीएम को दी गई सूचना

थाना प्रभारी मंगलपुर एसएन सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर की तहरीर पर लेखपाल व दलाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व दलाली की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों को लखनऊ की एंटी करप्शन अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की सूचना डीएम और एसडीएम को भेज दी गई है। एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी रिश्वत मांगे तो तत्काल एंटी करप्शन विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 9454402484 पर सूचना दें। गोपनीय जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Adi Shankaracharya Jayanti 2023 : धर्म स्थापना के लिए 1200 वर्ष पहले किया वैदिक ज्ञान का प्रचार

Related Post