Tuesday, 22 April 2025

नोएडा : सुंदर भाटी गैंग के एक और सदस्य की 1.7 करोड़ की संपत्ति पर लगी सरकारी मोहर

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा सरगना माफियाओं और शातिर बदमाशों…

नोएडा : सुंदर भाटी गैंग के एक और सदस्य की 1.7 करोड़ की संपत्ति पर लगी सरकारी मोहर

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा सरगना माफियाओं और शातिर बदमाशों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने का काम किया जा रहा है। बदमाशों द्वारा अपराध के बल पर अर्जित की गई संपत्ति पर सरकारी मोहर लगाई जा रही है। इसी के तहत वेस्ट यूपी के कुख्यात माफिया सरगना सुंदर भाटी और अनिल भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य की एक करोड़ सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। इस संपत्ति पर नोएडा पुलिस ने अपनी मोहर लगा दी है।

Noida News in hindi

नोएडा पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नोएडा (जनपद गौतमबुद्धनगर) के पुलिस आयुक्त न्यायालय द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस के शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया सुन्दर भाटी/अनिल भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य नरेश तेवतिया पुत्र गजेन्द्र सिंह उर्फ बिजेन्द्र निवासी ग्राम वीरपुरा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर की सम्पत्ति जब्त की गई है, जो गैंग संख्या आईएस -11 का सक्रिय सदस्य है।

नोएडा के थाना कासना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 336/19 धारा 2(b)i,2(b)ii,2(b)iv, 2(b)vill, 2(b)xi व 2(b)xii / 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप (निवारण) 1986 से संबंधित जांच थाना प्रभारी जेवर द्वारा की जा रही थी।
शातिर अपराधी नरेश तेवतिया उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण के लिए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आदेश के अनुपालन में थाना जेवर पुलिस द्वारा अभियुक्त नरेश तेवतिया का मकान स्थित गाँव वीरपुरा जिसकी कुल कीमत 1,07,85,200/- रूपये (एक करोड सात लाख पिचासी हजार दो सौ रूपये) को जब्त किया गया है।

सम्पत्ति का विवरण

अभियुक्त नरेश तेवतिया का मकान स्थित गाँव वीरपुरा जिसकी कुल कीमत 1,07,85,200/- रूपये (एक करोड सात लाख पिचासी हजार दो सौ रूपये)।

नोएडा पुलिस के अनुसार, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आसानी से नहीं मनाया जा सकेगा क्रिसमस और नए साल का जश्न

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post