Noida News : गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार किशोरियां व एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस लापता किशोरियों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सुर्ख गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी 12 सितंबर को घर से बाहर गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
उधर थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सलारपुर गांव में रहने वाली एक महिला ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसकी 14 वर्षीया बेटी 12 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने किशोरी की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
Noida News in Hindi
किशोरी को भगा ले गया पड़ोसी
Noida News : थाना दादरी क्षेत्र के दौलतराम मार्केट के पास रहने वाले एक व्यक्ति की 14 वर्षीया नाबालिग बेटी को पड़ोस में रहने वाला शेख जहांगीर नाम का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस बात की जानकारी मिलने पर किशोरी के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके 16 वर्षीया बेटी को पड़ोस में रहने वाला छोटू पटेल बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोपी पिछले काफी समय से उनके पड़ोस में रह रहा था और चोरी-छिपे उनकी बेटी से बात करता था।
दादरी से लापता हुआ किशोर
Noida News : इधर थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम सभाउद्दीन से एक 16 वर्षीय किशोर 10 सितंबर को घर से बिना बताए चला गया। परिजनों ने उसके काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। थक-हारकर परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और नामजद आरोपियों तथा लापता किशोर व किशोरियों की तलाश की जा रही है।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।