Site icon चेतना मंच

नोएडा के खाली प्‍लाटों में उगी झाडि़यों से क्‍यों है परेशानी

Noida News

Noida News

Noida News नोएडा। नोएडा के सभी सेक्टर में कंप्लीशन के बंद पड़े मकान और खाली प्लाटों में उगी झाड़ियां को साफ करवाने हेतु डीडीआरडब्लूए गौतम बुध नगर के पदाधिकारियों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम (IAS) से पत्र के माध्‍यम से अनुरोध किया है। इस पत्र के माध्‍यम से इन लोगों ने इन प्‍लाटों के झाड़ झंखाड़ की वजह से उनमें कीड़े मकोड़ों और सांप आदि के घर बना लेने से लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाना बताया है।

खाली प्‍लाटों में सांप आदि जीव जंतुओं ने घर बनाया

इन प्‍लाटों में झाड़ झंखाड़ होने की वजह से उनमें कीड़े मकोड़ों और सांप आदि के घर बना लेने से लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। आपको बतादें कि 16 नवंबर 2023 को सेक्टर 117 में एक 3 वर्ष की बच्ची की सांप के काटने से मृत्यु हो गई थी। इस तरह की घटना की पुर्नवृत्ति ना हो सके इसीलिए नोएडा के सभी सेक्टर में खाली पड़े भूखंडों को साफ करना जरूरी है।

आसपास रहने वालों का जीवन बना असुरक्षित

डीडीआरडब्लूए, फेडरेशन, गौतम बुध नगर के पदाधिकारियों ने पत्र के माध्‍यम से तमाम खाली प्‍लाटों की सफाई कराना जरूरी बताया है। क्‍योंकि इन प्‍लाटों में जंगली जीव जंतु सांप आदि के होने से इनके नजदीक और आसपास जो घर हैं और वहां रहने वालों का जीवन असुरक्षित बना हुआ है। सेक्‍टर 117 में बच्‍ची को सांप काटने से हुई मृत्‍यु तो बस एक बानगी है। ऐसी तमाम घटनाएं घट सकती हैं और घटती भी रहती हैं।

Noida News in hindi 

सभी सेक्टरों की आरडब्ल्यूए द्वारा अनुरोध किया जा रहा

सांप निकलने या सांप काटने की घटना के बाद से ही सभी सेक्टरों की आरडब्ल्यूए द्वारा अनुरोध किया जा रहा है कि इस तरह की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो इसलिए नोएडा के सभी सेक्टर में खाली पड़े भूखंड जिन पर झाड़ियां, घास और बड़े पेड़ पौधे उग आए हैं। उन सभी प्लाटों की सफाई होनी चाहिए। ताकि यहां रहने वाले लोगों का जीवन सुरक्षित हो सके। यह सच है कि इन खाली प्लाटों में और कंप्लीशन के बंद पड़े मकान में उगी झाड़ियां और गंदगी के चलते जहरीले सांप और बिच्छू इत्यादि ने अपना घर बना लिया है। आए दिन इन खाली प्लाटों के साथ बने मकानों में सांप और बिच्छू निकालने की शिकायत मिलती है और निवासियों की जान खतरे में रहती है। इसलिए डीडीआरडब्लूए फेडरेशन ने अनुरोध किया है कि नोएडा के सभी सेक्टर में कंप्लीशन के बंद पड़े मकान और खाली पड़े भूखंडों को तत्काल प्रभाव से साफ करवाया जाए। जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version