Tuesday, 21 May 2024

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

गाजियाबाद और आसपास वालों के लिए छठ पर्व पर घर से निकलने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि अगले दो दिन वाहनों पर कुछ रास्तों पर लॉकडाउन रहेगा

मोहन नगर से हिंडन की तरफ दो दिन के लिए लगा लॉकडाउन, जानें क्‍यों

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद और आसपास वालों के लिए छठ पर्व पर घर से निकलने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि अगले दो दिन वाहनों पर कुछ रास्तों पर लॉकडाउन रहेगा। खास जानकारी यह है 19 और 20 नवंबर को दो दिन मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों को जाने पर रोक रहेगी।

विशेष एडवाइजरी जारी

गाजियाबाद यातायात पुलिस ने छठ पर्व पर सूर्य उपासना करने वाले भक्तों के लिए सुविधा देने हेतु विशेष एडवाइजरी बनाई है। जिसके तहत छठ पर्व पर घाटों की तरफ जाम की समस्या ना रहे इसलिए आने जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन किया गया है और कुछ जगह पूरी तरह वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी।

हिंडन नदी और छठ घाट पूजा स्थल से जुड़े हुए सभी मार्ग पर डायवर्जन 19 से 20 नवंबर तक

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हल्के वाहनों के लिए 19 नवंबर की दोपहर 2 बजे से लेकर 20 नवंबर को पूजन की समाप्ति तक प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। हिंडन नदी और छठ घाट पूजा स्थल से जुड़े हुए सभी मार्ग पर डायवर्जन किया गया है। हिंडन के घाटों पर पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगा। हिंडन पर ताकि छठ पर्व पूजा के दौरान भक्तों को यातायात संबंधी समस्या न झेलनी पड़े इसके लिए गाजियाबाद यातायात पुलिस ने छठ घाटों की तरफ अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था भी की है।

जान ले डायवर्सन का रास्ता

ट्रैक्टर ट्राली, टैंकर, बस व ऑटो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा पूजा समाप्ति तक। छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक वाहन जैसे ट्रक, बस, ट्रैक्टर ट्राली, टैंकर और ऑटो का आवागमन 19 नवंबर को दोपहर 2 बजे से 20 नवंबर को पूजा की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा।

Ghaziabad News in hindi

हिंडन की तरफ के वाहनों पर भी प्रतिबंध

वहीं, निजी और छोटे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए लिंक रोड सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक और निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

मोहन नगर से हिंडन पुल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रोका जाएगा

इसी प्रकार मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों को जाने से रोका जाएगा। कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को रोका जाएगा।

देखिए कहां से है जाने की अनुमति

नए बस अड्डे से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों को नई लिंक रोड सिद्धार्थ विहार डीपीएस होते हुए एनएच 9 का प्रयोग करते हुए वाहन चालकों को जाने की अनुमति रहेगी।

एसीपी ट्रैफिक रितेश त्रिपाठी ने क्या कहा

एसीपी ट्रैफिक रितेश त्रिपाठी ने बताया कि छठ पूजा के दौरान हिंडन और अलग-अलग छठ घाटों के आसपास यातायात जाम होने की वजह से सभी लोगों से अपील की है कि वह यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।

गूगल मैप पर जरूर देख लें घर से निकलने से पहले मार्गों की स्थिति

ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और घर से निकलते समय गूगल मैप को भी देख लें। आप यातायात में जाम से बचने के लिए अगर गूगल मैप का सहारा लेकर घर से निकलेंगे तो आसानी हो सकती है। और जाम से बच सकते हैं इसलिए एक बार यातायात एडवाइजरी का पालन करते हुए गूगल मैप की भी मदद जरूर लें।

प्रस्तुति मीना कौशिक

अवैध होर्डिंग-बैनरों से बदसूरत हो रहा ग्रेटर नोएडा; जुर्माना लगाने की उठी मांग

 

Related Post