Noida News (चेतना मंच)। स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर सोसाइटी वासी आमने सामने आने लगे हैं। सेक्टर-75 की एक सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने पर एक महिला के साथ मारपीट की गई और उसे सोसाइटी से बाहर फेंकने तक की धमकी दी गई। पीडि़त ने थाना सेक्टर-113 में 3 महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News
सेक्टर-75 गोल्फ सिटी सोसाइटी में रहने वाली जासमीन फुकान ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 13 जुलाई की रात्रि को सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही थी। इस दौरान सोसायटी में रहने वाली स्वाति, दशमी व सुनीता गुप्ता मौके पर पहुंची और उन्होंने स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने का विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने जब इस पर आपत्ति जताई तो तीनों महिलाओं ने उसके साथ गाली-गलौज पर मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान रश्मि नामक महिला ने उसका फोन छीन लिया और स्वाति ने उस पर थप्पड़ बरसा दिए। मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। पीडि़ता का आरोप है कि इस दौरान राजीव मिश्रा ने उन्हें सोसाइटी से उठवा देने तक की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। Noida News
Noida News : देखती रह गई मां, बेटे ने उठा लिया खौफनाक कदम
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।