Monday, 20 January 2025

चन्द्रायन-3 की सफलता पर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई

Noida News :  नोएडा पुलिस कमिश्नरी की कमान संभाल रही पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह (Laxmi singh) ने खास अंदाज…

चन्द्रायन-3 की सफलता पर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने खास अंदाज में दी बधाई

Noida News :  नोएडा पुलिस कमिश्नरी की कमान संभाल रही पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह (Laxmi singh) ने खास अंदाज में चन्द्रायन-3 मिशन की सफलता पर बधाई दी है। उनके इस बधाई संदेश को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

Noida News
Noida News

गौरवशाली पल

नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (IPS Laxmi Singh) ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए एक डिजिटल पोस्टर के जरिए देशवासियों को चन्द्रायन-3 की सफलता के लिए बधाई दी है। पोस्टर में उत्तर प्रदेश पुलिस का Logo लगाया गया है तथा चन्द्रायन-3 की धरती से उड़ान भरने वाली फोटो लगाई गई है। पोस्टर के निचले भाग पर महिला IPS अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह की फोटो लगी है।
डिजिटल पोस्टर में लिखा गया है कि “चन्द्रायन-3 के सफल लैंडिंग के लिए ISRO  के सभी वैज्ञानिकों और प्रोजेक्ट से जुड़ी पूरी टीम को हार्दिक बधाई”। आगे लिखा गया है कि “इस गौरवशाली पल की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं”।

Noida News

कौन है लक्ष्मी सिंह

श्रीमती लक्ष्मी सिंह उत्तर प्रदेश सरकार की वर्ष-2000 बैच की IPS अधिकारी हैं। उनकी सख्त छवि के कारण उन्हें “लेडी सिंघम” के नाम से भी पुकारा जाता है। दिसंबर 2022 में नोएडा की पुलिस कमिश्नर बनने से पूर्व श्रीमती लक्ष्मी सिंह (IPS Laxmi Singh) लखनऊ रेंज में इंस्पेक्टर जनरल के रूप में सेवा दे रही थीं।

यूपीएसएसी परीक्षा में उन्हें 33वीं रैंक हासिल हुई थी। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, ट्रेनिंग के दौरान हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल अकैडमी में उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रोबेशनर का खिताब मिला था। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान पीएम के सिल्वर बैशन और गृह मंत्री के पिस्टल का अवॉर्ड मिला था। मकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्रीधारी लक्ष्मी सिंह की पहली पोस्टिंग 2004 में एसएसपी के रूप में हुई थी। 2013 में उन्हें डेप्युटी आईजी बनाया गया था और इसके बाद 2018 में आईजी के रूप में पदोन्नति मिली थी। लक्ष्मी सिंह पहले भी गौतमबुद्धनगर में सेवा दे चुकी हैं। उन्हें जनवरी 2018 से मार्च 2018 के बीच गौतमबुद्धनगर में एसटीएफ के आईजी/डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई थी। बाद में उन्हें मार्च 2018 में मेरठ के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आईजी बनाकर भेजा गया था। 2020 में उनका ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया था।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड सिटी में एक पिता पुत्र की “दबंगई” से परेशान हैं नागरिक, मारपीट का वीडियो वायरल

 

Related Post