Site icon चेतना मंच

Noida water logging: बरसात में पानी पानी हुआ नोएडा,जलभराव से परेशान हुए लोग,देखें वीडियो

Noida water logging:

Noida water logging:

Noida water logging: अंजना भागी/   6 जुलाई को मौसम की पहली तेज बारिश हुई, केवल करीब आधा घंटा बारिश हुई और पहली आधा घंटे की बारिश ने ही नोएडा की व्यवस्था की पोल खोल दी है।  नोएडा के ज्यादातर सैक्टर व गांव मे पानी भर गया।  सैक्टर 53 नोएडा मे सी ब्लाक व बी ब्लाक मे दो दो फीट पानी भरा हुआ है।  नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सैक्टर से पानी निकलने की सही व्यवस्था नही की गयी है।  हर साल गाँव की साईड से भी पानी सैक्टर के सी ब्लाक मे भर जाता है, नोएडा के सर्किल 5 के अधिकारीगण व उच्च अधिकारीगण को बार बार हालात से अवगत कराया जाता है व उच्च अधिकारीगण को  पत्र लिखकर अवगत कराया जाता है । यह प्रक्रिया हर साल बरसात के मौसम मे आर डब्लू ए सैक्टर 53 नोएडा के अपनायी जाती है किन्तु वही ढाक के  तीन पात।

 

नोएडा प्राधिकरण केवल बाहरी सडको को साफ कर व गेट सजा कर  , पीली  पेन्टिंग कर स्वच्छता रैक हासिल करना चाहता है । सैक्टरो व गाव की तरफ से आख बन्द करके कोई काम नही कराता है । सैक्टर मे छुटपुट रिपेयरिंग काम करके इतिश्री कर देता है । आज की बारिश से हुये हालात के फोटो शेयर किए हैं  अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष सैक्टर 53 नोएडा ने। सावन शुरू हो चुका है,मॉनसून भी दस्तक दे चुका है सेक्टर 51 नोएडा और गांव की सभी नालिया बंद पड़ी और कूड़े की भरमार है तुरंत सेक्टर और गांव की नालियों,सड़कों की सफाई करवाई जानी चाहिए ।

Noida water logging आधा घंटा की बारिश ने ही नोएडा की व्यवस्था की पोल खोल दी

noida water

एक घंटे की बारिश से ही सैक्टर -19 बना नर्क

एक घंटे की बारिश से ही सैक्टर -19 की लगभग सभी आंतरिक और बाहरी सड़कों पर भारी जल भराव Noida water logging हो गया । सैक्टर -19 के बीच में होकर गुजर रहे गंदे नाले (ड्रेन नं.2) से गंदा पानी भारी मात्रा में बाहर निकल कर सड़कों, नालियों, पार्कों और घरों में एक एक फुट भर गया जिससे निवासी नारकीय स्थिति में रहने को मजबूर हो गए और चारों तरफ हाहाकार मच गया । ऐसी स्थिति से सैक्टर और आसपास के क्षेत्रों में कोई भयंकर महामारी फैल सकती है । ऐसा बुरा हाल हुआ है यू.पी. की शान और शहरों की जान नोएडा के पॉश सेक्टर -19 का । ऐसी स्थिति में हमारा शहर “स्वच्छता सर्वेक्षण -2023” में कैसे प्रथम स्थान पर आएगा । गंदे नाले की जर्जर स्थिति ने कटे पर नमक छिड़कने का कार्य किया है । आर डब्ल्यू ए सैक्टर -19 पिछले 2-3 वर्षों से इस गंदे नाले की उचित सफाई कराने, इसकी साइड की दीवारों की मरम्मत करने तथा इस नाले के नवीनीकरण कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण के निम्न से उच्चस्थ अधिकारियों से अनुरोध करती आ रही है लेकिन प्राधिकरण ने कोई कार्यवाही नहीं की । अध्यक्ष सेक्टर 19 लक्ष्मीनारायण जी के अनुसार सेक्टर 19 के सी ब्लॉक अरबी ब्लॉक में नाले का गंदा पानी बरसात के पानी के साथ सेक्टर की गलियों में फैल रहा है । सेक्टर 62 अध्यक्ष आरके उप्रेती के अनुसार यही हाल सेक्टर 62 का भी है बरसात की जल का जल संरक्षण ही नहीं तो फिर जल की दुहाई क्या देना कि जल है तो कल है।Noida water logging 

SDM Jyoti Maurya: हंगामा क्यों है बरपा !! यूपी ,बिहार में हर साल हजारों मर्द ,ऑफिसर बनने के बाद छोड़ देते हैं गांव वाली बीवी

Exit mobile version