Site icon चेतना मंच

Swami Rambhadracharya : रामकथा में बोले रामभद्राचार्य भाई-भाई की लड़ाई सुन कर होता है दु:ख

Swami Rambhadracharya

Swami Rambhadracharya

Swami Rambhadracharya : नोएडा शहर के नोएडा स्टेडियम में चल रही राम कथा के सातवें दिन कथा व्यास जगतगुरू रामभद्राचार्य दु:खी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब कभी वें यह सुनते हैं कि हमारे देश में सगे भाई-भाई लड़-झगड़ रहे हैं। तो उन्हें अत्यंत दु:ख होता है। राम व भरत के देश में भाई-भाई की लड़ाई पीड़ादायक है।

Swami Rambhadracharya in Noida

आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कथा व्यास रामभद्राचार्य इन दिनों नोएडा में राम कथा सुना रहे हैं। 27 जुलाई से शुरू हुई उनकी राम कथा 4 अगस्त तक चलेगी। इस राम कथा का आयोजन नोएडा के सेक्टर-21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में हो रहा है। राम कथा का आयोजन भाजपा नेता व जेवर क्षेत्र से विधायक धीरेन्द्र सिंह की देखरेख में किया जा रहा है।

भरत मिलाप के प्रसंग में भाव विभोर हुए श्रोता

बुधवार को नोएडा में राम कथा का सातवां दिन था। सातवें दिन जगतगुरू रामभद्राचार्य ने वन में भगवान श्रीराम व भरत के मिलन का प्रसंग सुनाया। इस प्रसंग को उन्होंने बड़े ही मार्मिक अंदाज में पेश किया। उनके भरत मिलाप वाले वर्णन से कथा सुन रहे श्रोता भावुक हो गए। कथा के अंत में अधिकतर श्रोता यही कहते हुए नजर आए कि दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ते का वर्णन है भरत मिलाप का वर्णन।

Read More – Greater Noida News : राह चलती महिलाओं के गले पर डालता था हाथ, पुलिस ने कर दिया लंगड़ा

होता है बहुत दु:ख

कथा सुनाते हुए स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि जब मैं सुनता हूं कि राम और भरत के देश में सगे भाई-भाई ही आपस में लड़ रहे हैं तो मुझे अत्यंत दु:ख होता है। जब मैं सुनता हूं कि धन व प्रोपर्टी के लिए भाई-भाई की हत्या कर देते हैं। भाईयों ने एक-दूसरे के विरूद्ध अदालतों में मुकदमें कर रखे हैं तब मुझे घोर कष्ट की अनुभूमि होती है। आने वाली पीढिय़ों के अंदर भाई-भाई में प्रेम स्थापित करने के लिए हमें घर में राम व भरत के चरित्र को बच्चों को अवश्य सुनाना चाहिए। जिस चरित्र में एक तरफ बड़े भाई राम कहते हैं कि हे अनुज तुम अयोध्या जैसे महान साम्राज्य का सिंहासन संभाल लीजिए। जहां छोटा भाई कहता है कि बड़े भाई के बिना पूरा दुनिया का राज्य केवल धूल के समान है। जिस चरित्र में राज्य के सिंहासन के लिए नामित भाई 14 साल तक तपस्वी बनकर अपने भाई की प्रतीक्षा करता है। उस चरित्र वाले देश में भाई की भाई से लड़ाई बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

भाजपा अध्यक्ष के घर पहुंचे रामभद्राचार्य

चित्रकूट से नोएडा पधारे कथावाचक व जगद्गुरु रामभद्रचार्य महाराज का आगमन जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के आवास सेक्टर-35 नोएडा पर हुआ। इस मौके पर सभी ने महाराज का स्नेहिल सानिध्य व आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व सभी नेता नोएडा स्टेडियम में श्री राम कथा स्थल पहुंचे। इस मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, हरीशचंद भाटी, योगेंद्र चौधरी, मनीष शर्मा, विपिन मल्हन, ठाकुर एन.पी सिंह, डी के भारद्वाज, विनोद शर्मा, कुलदीप गुप्ता, डा वी के गुप्ता, उमेश यादव, नवोदय शर्मा, राजीव त्यागी मौजूद रहे। Swami Rambhadracharya

Noida News : प्राधिकरण के निर्माणाधीन भवन की जांच करेगा IIT दिल्ली के वैज्ञानिक

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version