Monday, 21 April 2025

नोएडा में है कई बीमारियों की दवा, हंसते-हंसते हो जाएगी दूर

Noida News : उत्तर प्रदेश का शो विंडो नोएडा यूं तो कई मामलों में अपनी खास पहचान रखता है लेकिन…

नोएडा में है कई बीमारियों की दवा, हंसते-हंसते हो जाएगी दूर

Noida News : उत्तर प्रदेश का शो विंडो नोएडा यूं तो कई मामलों में अपनी खास पहचान रखता है लेकिन क्या आपको पता है कि नोएडा में कई बीमारियों की एक ऐसी अचूक दवा है जो हंसते-हंसते खत्म होकर आपके जीवन को स्वस्थ्य और निरोगी बनाता है। पिछले 9 सालों से इस दवा का इस्तेमाल कर नोएडा में कई लोग जोश और ताजगी भरी जिंदगी जी रहे हैं।

Noida News in hindi

रोगियों के लिए वरदान

देश की राजधानी दिल्ली से सटे UP  के शहर नोएडा में भी आज भाग-दौड़ भरी जिंदगी शहर के लोग जी रहे हैं। जिसकी वजह से नोएडा के लोग मानसिक तनाव, अनिंद्रा, थकान, अवसाद, ब्लड प्रेशर व कोलेस्ट्रोल सहित कई ऐसी बीमारियों की जकड़ में हैं जो उनकी खुशियां छीन लेती है। ऐसे में नोएडा के सेक्टर-21 में स्थित जलवायु विहार में संचालित लॉफ्टर क्लब रोगियों के लिए वरदान से कम नहीं है। इस लॉफ्टर क्लब में बिना किसी फीस के मुफ्त में कई बीमारियों का इलाज हो जाता है।

नौ साल से चल रहा है क्लब

नोएडा के जलवायु विहार के लॉफ्टर क्लब को स्थापित हुए कल (17 नवंबर) को 9 साल हो जाएंगे। क्लब से जुड़े सेना से सेवानिवृत कोमोडोर नरेन्द्र महाजन ने बताया कि जलवायु विहार कम्युनिटी सेंटर (जीवीसीसी) द्वारा संचालित लॉफ्टर क्लब की स्थापना 17 नवंबर वर्ष 2014 में की गई थी। इस क्लब की स्थापना का मकसद था कि तनाव व भागदौड़ भरी जिंदगी में नोएडा के लोगों को बीमार बना रही बीमारियों से मुक्ति दिलाई जाए। इस लॉफ्टर क्लब में न सिर्फ सैन्य सेक्टर बल्कि दो दर्जन से अधिक सेक्टरों के निवासी भी आकर स्वास्थ्य लाभ उठाते हैं।

ठहाके तथा तालियों के साथ सभी खुलकर हंसते हैं तथा विभिन्न शारीरिक व्यायाम आदि करते हैं। जिसके कारण रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), उच्च कोलेस्ट्रोल, रक्त शर्करा (डायबिटीज) तनाव, चिंता, गठिया, फ्रोजिन शोल्डर तथा ओवेसिटी (मोटापा) जैसी बीमारियां धीरे-धीरे कम होती जाती हैं। यहां पर ठहाकों के साथ हंसी के अलावा गायन, नृत्य व अन्य शारीरिक व्यायाम तथा योगा का अभ्यास कराया जाता है।

NGO व अस्पतालों में चलाते हैं सत्र

नोएडा के लाफ्टर क्लब से जुड़े नरेन्द्र महाजन ने बताया कि 17 नवंबर को लाफ्टर क्लब का 9वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिसमें नोएडा तथा एनसीआर से 250 से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। लाफ्टर क्लब विभिन्न स्कूलों, कॉरपोरेट कार्यालयों, अस्पतालों तथा विभिन्न एनजीओ में सत्र चलाये जाते हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। आज नोएडा में लॉफ्टर क्लब की अपनी एक खास पहचान है। क्लब से जुड़े बुजुर्ग, युवा व बच्चे यहां खुलकर हसंते हैं और रोग दूर भगाते हैं।

MP Elections 2023 : पिंक साड़ी वाली खुबसूरत पोलिंग अफसर बनी चर्चा का विषय

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post