Saturday, 12 April 2025

नोएडा में बालकनी में सिगरेट फेंकना पड़ा युवक को भारी, मिली ये सजा

नोएडा न्यूज लाइव : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सिगरेट पीकर दूसरे के फ्लैट की बालकनी में फेंकना एक…

नोएडा में बालकनी में सिगरेट फेंकना पड़ा युवक को भारी, मिली ये सजा

नोएडा न्यूज लाइव : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सिगरेट पीकर दूसरे के फ्लैट की बालकनी में फेंकना एक युवक को भारी पड़ गया। फ्लैट के मालिक की शिकायत पर सोसायटी के मेंटिनेंस प्रबंधक ने आरोपी युवक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

नोएडा न्यूज लाइव

मामला ग्रेटर नोएडा की इको विलेज-1 सोसाइटी का है। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि बी-14 टावर में रहने वाला एक युवक अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े होकर सिगरेट पी रहा था। सिगरेट पीने के बाद बचा हिस्सा उसने नीचे फेंक दिया। जो एक फ्लैट की बालकनी में जाकर गिरा। फ्लैट मालिक ने इस पर आपत्ति जताई। आरोप है कि जिस समय सिगरेट का हिस्सा फेंका गया वह सुलग रहा था।

बालकनी में सामान भी रखा हुआ था। सिगरेट से बालकनी में रखे सामान में आग पकड़ सकती थी। फ्लैट मालिक की शिकायत पर मेंटेनेंस की टीम ने एक हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए दोबारा ऐसी गलती करने पर फ्लैट खाली कराने की चेतावनी दी है।

पान-बीडी की दुकानों पर होगी कार्रवाई : डीएम

इसी बीच नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) प्रशासन की तरफ से एक बड़ी खबर भी सामने आई है। खबर यह है कि नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल-कॉलेजों के पास स्थित बीडी-सिगरेट, पान और गुटखा आदि की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिले के सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी टीम बनाकर मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अपने आदेश में कहा कि किसी भी स्कूल कालेज से 100 गज की दूरी तक पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा की दुकान नहीं होनी चाहिए। यादि ऐसा है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह भी डीएम आदेश दिए थेे कि किसी भी स्कूल कालेज के आसपास कोई बीडी-सिगरेट समेत अन्य धूम्रपान की दुकान नहीं होनी चाहिए। मगर नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में स्थित स्कूल कालेजों के पास सिगरेट-बीड़ी और अन्य धूम्रपान के उत्पाद खुलेआम बेचे जाते मिले रहे हैं।

नोएडा में चलती कार बनी आग का गोला, कार चालक ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post