Ghaziabad: गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त ने पदभार ग्रहण किया

14 7
Ghaziabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2022 03:09 AM
bookmark

Ghaziabad: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने गाजियाबाद के पहले पुलिस आयुक्त के तौर पर बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।

Ghaziabad News

अभिसूचना ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति से लौटे वर्ष 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठित अपराध पर रोक लगाना है और इसके लिए शहर की सड़कों तथा गलियों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि शहर के तीन नवगठित क्षेत्रों में पुलिस उपायुक्तों की तैनाती की जाएगी और साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए तकनीकी रूप से दक्ष पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी।

पुलिस के काम में राजनीतिक दखलंदाजी से जुड़े एक सवाल पर मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक नेता लोकतंत्र का एक प्रमुख हिस्सा हैं और उनके सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा।

Uttrakhand: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 30 प्रतिशत आरक्षण!

Gujarat Election 2022: 290 करोड़ से अधिक की नकदी और शराब जब्त

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News: फोग्सी की अनिमिया नेशनल राइड यशोदा पहुंची

Yshoda
ghaziabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:30 AM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। फोग्सी की अनिमिया नेशनल राइड बुधवार को कौशाम्बी स्थित यशोद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंची। यहां पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर हृषिकेश डी पाई की प्रेरणा से फोग्सी द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत खोड़ा मकनपुर ऑब्स एन्ड गायनी सोसाइटी ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी के विशेष सहयोग से एक शिविर का आयोजन किया। इसका स्लोगन 'ना ना अनीमिया- बोले इंडिया ना ना अनीमिया' है' था। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ हृषिकेश डी पाई ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की निदेशिका डॉ उपासना अरोड़ा ने डॉ ऋषिकेश पाई का स्वागत किया एवं फोग्सी के नॉर्थ ज़ोन की वाइस प्रेसिडेंट डॉ यशोधरा प्रदीप एवं डॉ अल्का पाण्डेय के साथ—साथ डॉ प्रियाँकुर राय चेयरपर्सन फोग्सी अवेयरनेस कमिटी का भी हॉस्पिटल में उनके आगमन पर अभिनंदन किया गया। इस शिविर में 200 से भी ज्यादा महिलाओं की निशुल्क अनिमिया एव्ं थाइरॉयड की जाँच की गई। शिविर में डॉक्टर गुंजन गुप्ता, डॉ सोमना गोयल, डॉ दीपा, डॉ मोनिका अग्रवाल, डॉ गरिमा त्यागी, डॉ वंदना जैन के साथ—साथ ट्रांस हिंडन गायनी फोरम की स्त्री रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क परामर्श भी दिया।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad गुड बॉय स्टेटस लगाकर 14वीं मंजिल से कूदा छात्र

19 3
Ghaziabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:34 AM
bookmark

Ghaziabad News: 14वीं मंजिल से एक पॉलिटेक्निक के छात्र ने आत्महत्या कर ली। उंचाई से गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। उसकी मौके पर मौत हो गई। सुसाइड से पहले छात्र ने अपने इंस्टाग्राम पर गुड बॉय लाइफ का स्टेटस लगाया था। परिजनों के मुताबिक सोसाइटी में उसका कोई परिचित या सहपाठी नहीं रहता था। इतनी ऊंचाई से गिरने से उसके मोबाइल के 2 टुकड़े हो गए। इसलिए अब पुलिस छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल्स रिपोर्ट निकलवा रही है। इससे कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।

Ghaziabad News

हादसा मंगलवार रात गाजियाबाद के कविनगर इलाके में स्थित लैंड क्राफ्ट की आशियाना सोसाइटी में हुआ। मृतक की पहचान (19 वर्षीय) वरदान शर्मा के रूप में हुई। उसके पिता सुनील शर्मा हैं। वरदान हापुड़ शहर में मोहल्ला आर्य नगर का रहने वाला था। वो गाजियाबाद के हाईटेक कॉलेज में पॉलिटेक्निक का छात्र था।

वरदान के पिता सुनील शर्मा हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर रोड पर चश्मे की दुकान है। शाम के वक्त वरदान अपनी इसी दुकान पर बैठा था। देर शाम साढ़े 7 बजे तक भी कुछ लोगों ने उसको हापुड़ में देखा था।

कविनगर थाने के इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से छात्र के मोबाइल के दो टुकड़े हो गए हैं। अभी तक की जांच में ये पता नही चल पाया है कि वरदान इस सोसाइटी में किससे मिलने के लिए आया था।

Noida News: भाजपा व आप के कुशासन से ऊब चुकी है दिल्ली की जनता: आराधना मिश्र

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।