ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी आखिर क्यों उतरे सड़कों पर

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं

13 6 e1701267286439
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:00 AM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने गाजियाबाद की लॉजिस्टिक्स नामक सबसे बड़ी मंडी में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग की। उन्होंने इस आशय का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

 गाजियाबाद एशिया का सबसे बड़ा लोहा मंडी, नहीं है ट्रांसपोर्ट नगर की सुविधा

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौदान गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद लॉजिस्टिक लोहा मंडी का एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है। यहां पर आने वाले गाड़ियों की व्यवस्था के लिए कोई अच्छा इंतजाम नहीं है। नगर निगम के अपने पार्किंग हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा इकट्ठा करने के अलावा कुछ नहीं करते हैं। यहां से किसी की बैटरी या चोरी हो जाती हैं और किसी की गाड़ियां चोरी हो जाती हैं। और क्षेत्र में गाड़ियां सड़कों पर खड़ी रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सौदान गुर्जर ने कहा के पिछले लंबे अरसे से ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन गाजियाबाद में पिछले 48 वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग कर रहा है। गाजियाबाद में व्यापार की गतिविधियों के बढ़ने के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात देने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर अवश्य बनाया जाना चाहिए।

 मुख्यमंत्री तक पहुंचे हमारी बात तो हो सकेगा समस्या का समाधान

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन गाजियाबाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौदान गुर्जर ने कहा कि अगर हमारी बात मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक पहुंच जाती है तो हमें पूरी उम्मीद है कि वह गाजियाबाद के ट्रैफिक जाम की समस्या और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांग पर गंभीरता से काम करके ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग को पूरा अवश्य करेंगे। इस सिलसिले में बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया है। Ghaziabad News in hindi 

सड़कों पर बनी रहती है दुर्घटना की संभावना

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट नगर की मांग उठाते हुए कहा है कि मौजूदा समय में गाजियाबाद लॉजिस्टिक्स व्यापार का सबसे बड़ा व्यापार स्थल है लेकिन ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है। गाड़ियां सड़कों के किनारे खड़ी रहती हैं और इस कारण आने जाने वालों को असुविधा होती है और दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और प्रशासन से प्रार्थना है कि त्वरित प्रभाव से हमारी मांग और समस्‍या पर विचार करते हुए गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाए।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारी रहे मौजूद

ज्ञापन देने के दौरान प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सावधान गुर्जर के अलावा सुरेंद्रनगर नामांकन तनेजा संजय सिंह, अर्जुन गंभीर, कमलजीत सिंह, कुलदीप कुमार, संजय पाल, अश्विन गंभीर, पवन कौशिक, हरवीर सिंह, दीपक चौधरी, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे। प्रस्तुति मीना कौशिक

दुल्हन सजी, रस्में भी हुई.. लड़का भाग गया किसी और के साथ

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

फोम के गद्दों में छुपा रखा था करोड़ों का कफ सिरप, बिहार व वेस्ट बंगाल भेजने का था प्लान

22 14
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2023 10:04 PM
bookmark

Ghaziabad News :  पूर्वोत्तर भारत के राज्य पश्चिम बंगाल और बिहार में प्रतिबंधित दवाई से बने कफ सिरप पीकर लोग खूब झूम रहे हैं। इस कारण कफ सिरप की बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके सदस्य कफ सिरप के जरिए लोगों को नशेडी बनाने का काम कर रहे थे।

Ghaziabad News in hindi

गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस और नारकोटिक्स मेरठ ने एक गिरोह का पर्दाफाश कर ​तीन लोगों को पकड़ा है। इनके कब्जे से प्रतिबंधित दवाई कोडीनयुक्त फेंसीडिल कफ सिरप की 15 हजार बोतलें बरामद की हैं। यह बोतलें एक कैंडर में फोम के गद्दों के अंदर छिपाकर रखी गई थी। गाजियाबाद पुलिस ने कफ सिरप की तस्करी करने वाले सरफराज अहमद पुत्र सत्तार निवासी मेरठ, युसूफ खान उर्फ गुड्डू डाक्टर निवासी फखरुद्दीनअली नगर मेरठ तथा तुफैल चौधरी निवासी हापुड़ देहात को यूपी गेट मदन मोहन मालवीय मार्ग गाजियाबाद के पास से एक मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कफ सिरप की 15 हजार बोतल, एक कैंटर व एक कार बरामद हुई है। पकड़े गए कफ सिरप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जाती है।

फोम के गद्दों में छिपाया था कफ सिरप

गाजियाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि वह फेंसीडिल कफ सिरप मेरठ से लोड करके बिहार होते हुए पश्चिमी बंगाल पहुंचाते हैं। इसके लिए उन्हें एक से डेढ़ लाख रुपये प्रति चक्कर मिलता है। जिसे वह आपस में बांट लेते हैं। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को उन्होंने रुड़की से फोम के गद्दों में कफ सिरप को छिपाकर रखा था तथा ई बिल भी बनवाया था। इसकी आड़ में वह आसानी से कफ सिरप को पश्चिमी बंगाल पहुंचा देते थे।

नोएडा का अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर ठगबाज गिरोह में हुआ शामिल, दुकान बुक कराने वाले को दिखाया ठेंगा

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दुल्हन सजी, रस्में भी हुई.. लड़का भाग गया किसी और के साथ

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में एक शादी में अजीबोगरीब वाकया हो गया। बाराती के साथ घराती भी इस वाकये के बाद हतप्रभ रह गए

E1701251171599
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:55 PM
bookmark
Ghaziabad News गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित कॉलोनी में एक शादी में अजीबोगरीब वाकया हो गया। बाराती के साथ घराती भी इस वाकये के बाद हतप्रभ रह गए। शादी समारोह का यह अजीब मामला लोनी बॉर्डर थाने में शिकायत के रूप में पहुंचा है। जिसमें बहू को घर ले जाने के लिए गोद भराई भी की गई और रस्मे में भी हुई। गोद भराई से लेकर बारात और पंडाल तक 7 लाख रुपये का खर्चा भी आया। दुल्हन सज कर बैठ गई और उसके बाद पिता और वधु पक्ष बारात का इंतजार करता रहा लेकिन बारात नहीं आई। दरअसल आने वाली बारात का दूल्हा ही किसी अन्य लड़की के साथ भाग गया। जब लड़की वालों ने बारात के लिए फोन किया तो दूल्हा के पिता ने गाली देकर बात की।

मामला थाने पहुंचा, लड़के वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज

सब कुछ तय होने के बाद जब बारात नहीं आई तो परेशान हो कर दुल्हन के पिता ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र  पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में दूल्हा सहित पांच के नाम मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या था मामला जानिए

थाना लोनी क्षेत्र की कॉलोनी में एक लड़की की शादी दहेज को लेकर रुक गई। हालांकि शादी से पहले ही बेटी पक्ष वाले रिंग सेरेमनी से लेकर बारात आने तक 7 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बेटी के पिता ने कहा है कि उन्होंने बेटी का रिश्ता गुरुग्राम के गढ़ी रऊरपुरा रेलवे स्टेशन टावर कॉलोनी के सन्नी पांचाल से तय किया था। और इस बीच शादी से पहले जो रस्‍में होती हैं जिनमें गोद भराई की रस्म से लेकर रिंग सेरेमनी तक कई रस्मे भी निभाई गई। जिसमें बेटी पक्ष का लगभग 7 लाख रुपया खर्च हो गया।

Ghaziabad News in hindi

सोमवार को बेटी की आनी थी बारात

सोमवार को बेटी की बारात आनी थी और सभी सज धज कर प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन बारात नहीं आई। लड़के वालों ने शादी से पहले पांच लाख अतिरिक्त दहेज की मांग कर डाली। पिता पांच लाख का इंतजाम नहीं कर पाए तो लड़के वाले बारात नहीं ले गए और जब लड़के वालों से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि बारात नहीं आएगी। जबकि लड़का किसी अन्य लड़की के साथ पहले ही भाग चुका था ।

लड़का भाग गया किसी अन्य लड़की के साथ

आमतौर पर सुनने को मिलता है कि लड़की शादी होने से पहले भाग गई लेकिन इस घटना में तो लड़का किसी अन्य लड़की के साथ भाग गया। जिस लड़के से शादी होनी थी वह किसी अन्य लड़की के साथ भाग गया यह शिकायत भी लड़की के पिता ने पुलिस को दी है।

बेटी पक्ष वालों ने दूल्हा सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई

कार्यवाहक एसीपी विवेक चंद्र यादव के मुताबिक बेटी के परिजन की तहरीर पर सन्नी पांचाल, सुलेख चंद पांचाल, मनीषा, मोनू पांचाल और लड़के की मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। मामले की सत्यता जांचने के बाद संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। प्रस्तुति मीना कौशिक

नोएडा : ‘नामर्द है मेरा डॉक्टर पति’ शादी के दो साल बाद भी नहीं बनाएं शारीरिक संबंध

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।