Friday, 15 November 2024

गाजि़याबाद में गन्ने के खेत में पहुंचे जनरल वीके सिंह; किसानों को दिया अनोखा उपहार

भारत सरकार की तरफ से भारत विकसित संकल्प यात्रा का लाभ गाजि़याबाद शहर तक पहुंच गया है…

गाजि़याबाद में गन्ने के खेत में पहुंचे जनरल वीके सिंह; किसानों को दिया अनोखा उपहार

Ghaziabad News: भारत सरकार की तरफ से भारत विकसित संकल्प यात्रा का लाभ गाजि़याबाद शहर तक पहुंच गया है। इस संकल्प यात्रा के दौरान सरकार द्वारा गाजि़याबाद में ड्रोन से नैनो यूरिया मुफ्त में स्प्रे कराया जा रहा है। इससे फसल में वृद्धि की गारंटी होगी, तो किसानों के लिए यह खुशी की बात तो है ही, लेकिन इस मौके पर जनरल सी के सिंह ने कई अन्य अधिकारियों संग उनके खेतों का दौरा किया।

आजकल मोदी की गारंटी वाली गाड़ी नगर निगम मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी तमाम अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं को जनता तक ले जाने के लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी घूम रही है। और जनरल वीके सिंह की उपस्थिति में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी नागपुर गाजियाबाद में भी घुमाई गई, जहां एक भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। फिर वहीं से जनरल बी के सिंह गन्ने के खेतों में जा पहुंचे और उनके उपस्थिति में ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव मात्र 10 मिनट में एक एकड़ में करने का बड़ा संदेश दिया गया।

Ghaziabad News: जनवरी तक उठा सकते हैं भारत विकसित संकल्प यात्रा योजना का लाभ

अगर किसान सामान्य रूप से यूरिया का छिड़काव करेंगे, तो एक एकड़ में 8 से 10 घंटे लगेंगे। समय भी लगेगा और पैसा भी खर्च होगा। जबकि भारत सरकार ड्रोन से मात्र 10 से 15 मिनट में एक एकड़ में नैनो यूरिया छिड़काव कर रही है। और भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर ड्रोन से गाजियाबाद में दो-तीन ड्रोन के जरिए निशुल्क नैनो उड़िया छिड़काव करने की शुरुआत 23 नवंबर से की गई है, जो जनवरी तक चलेगी।

10 घंटे का काम ड्रोन करेगा सिर्फ 10 मिनट में:

ड्रोन की टंकी दस लीटर की है। यह ड्रोन 10 से 15 मिनट में एक एकड़ में छिड़काव कर देगा। जबकि मशीनों से एक एकड़ के छिड़काव में आठ से 10 घंटे लगते हैं। एक एकड़ में एक बोतल नैनो डीएपी व यूरिया का प्रयोग होता है। नैनो यूरिया फसल की नाइट्रोजन आवश्यकता को पूरा करता है। नैनो यूरिया (तरल) जब पत्तियों पर छिड़का जाता है, तो रंध्रों और अन्य छिद्रों के माध्यम से आसानी से प्रवेश कर जाता है और फसलों की नाइट्रोजन की आवश्यकता को पूरा करता है। अपने अद्वितीय आकार और आयतन के अनुपात में पृष्ठ क्षेत्रफल के कारण, यह फसल पोषक तत्वों की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से पूरा करता है।

Ghaziabad-news
Benefit of free urea spray from drone in Ghaziabad; Register here

यहां करवाएं पंजीकरण:

गाजियाबाद के नेकपुर में भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान जनरल वी के सिंह ने कहा- मोदी की गारंटी वाली गाड़ी चारों तरफ घूम रही है। गाजियाबाद की अगर बात करें, तो गाजियाबाद के लोगों को सरकारी योजनाओं की तमाम लाभकारी योजनाएं मिल रही है, जो हर वर्ग के लिए हैं। यहां पर मोदी की गारंटी वाली गाड़ी चलाने के पीछे यह मकसद है कि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इस गाड़ी का मुख्य मकसद यह है कि किसान सीधे यहां आकर पंजीकरण करवा सकते हैं।

गाजि़याबाद में जल्द बनेगा एयरपोर्ट; नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली:

जनरल वी के सिंह ने यह भी कहा कि गाजियाबाद में सुंदर सड़कों का जाल डाइवर्सिटी का निर्माण सबसे तेज चलने वाली विश्व की ट्रेन का नेटवर्क गाजियाबाद में सेफ सिटी स्मार्ट सिटी का विकास तमाम सरकारी योजनाओं का ही नतीजा है। अब गाजियाबाद वालों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उड़ान भरने के लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब कुछ ही दिनों में गाजियाबाद में बनने वाले एयरपोर्ट से वह सीधे देश भर के लिए उड़ान भर सकेंगे।

इस दौरान जनरल बी के सिंह ने भारत संकल्प विकास यात्रा के दौरान महिलाओं से और लाभार्थियों से संवाद भी किया और योजना के तहत उनको सरकारी योजनाओं के लाभ भी प्रदान किए गए। इस मौके पर गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल इफको के अधिकारी, डॉक्टर अवस्थी समेत तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन और जानकारी जनता तक पहुंचाई गई।

अच्छी उपज की गारंटी:

तमाम अधिकारियों के बीच जनरल वीके सिंह गन्ने के खेतों में जा पहुंचे। यह दस्तक आश्चर्य वाली जरूर थी, लेकिन इससे भी ज्यादा आश्चर्य वाली बात थी की जनरल वी के सिंह की उपस्थिति में वहां ड्रोन ने डांस दिखाना शुरू किया। और यह डांस भी इतना सर्जनात्मक था कि किसान खुशी से झूम उठे। असल में ड्रोन ने 10 मिनट में पूरे एक एकड़ में नैनो यूरिया का छिड़काव देखते ही देखते कर दिया। नैनो का यह डांस पल भर की खुशियां देने वाला नहीं, बल्कि किसानों के लिए एक बड़ी खुशी लेकर आया। इस स्प्रे से किसानों को फसल की वृद्धि और अच्छी उपज की गारंटी मिलेगी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

गुलाबी शरारा से फेमस हुई टीचर और छात्राएं; मिल चुके 395K से ज्यादा लाइक्स

 

Related Post