Site icon चेतना मंच

मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने बोला हमला

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News  (चेतना मंच)। गाजियाबाद में एक बार फिर आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से मासूम बच्चा बुरी तरस जख्मी हुआ है। बच्चे के हाथ और जांघ पर कुत्तों ने बुरी तरह काटा है।

खेलते समय बच्‍चे पर कुत्‍तों ने हमला बोला

सदरपुर गांव के रहने वाले सोनू के (आठ वर्षीय) पुत्र आरव पर शनिवार को सुबह खेलते वक्त तीन कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे मासूम का दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है। साथ ही बच्चे के जांघ पर भी कुत्ते के काटने के   निशान हैं।

Ghaziabad News in hindi 

अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई

कुत्तों द्वारा हमला किया जाने के बाद बच्चे को परिजनों ने संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के साथ ही मरहम पट्टी की गई है। जिले में आवारा कुत्‍तों के हमले में घायल लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। एक ही दिन में कुत्‍तों से घायल होने वालों की संख्‍या पचासों में पहुंच रही है। लोगों बार बार शिकायत कर रहे हैं लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर बैठा हुआ है।

डेढ़ घंटे में 55 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई

आपको बता दें कि जिले में पिछले डेढ़ घंटे में 55 लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। गाजियाबाद में आवारा कुत्ते अब तक कई लोग को काट चुके हैं। प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। कुत्‍तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं और काफी डरे रहते हैं।

नोएडा कुबेर मंदिर का मनाया स्थापना दिवस, मंदिर का क्‍यों है महत्‍व

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version