Site icon चेतना मंच

बड़ी खबर: आवास विकास की आवासीय योजनाओं को नगर निगम को सौंपने की तैयारी

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद आवास विकास प्राधिकरण अपनी आवासीय योजनाओं को प्रबंधन के लिए नगर निगम को सौंपने जा रहा है। और इसकी शुरुआत तुलसी निकेतन योजना और इंदिरापुरम योजना से की जा रही है। जानकार सूत्रों का कहना है कि जीडीए अपनी तमाम आवासीय योजनाओं को 2 महीने के अंदर नगर निगम को सौंप देगा। आवास विकास की इस कवायद से जनता को दो-दो टैक्स नहीं भरने पड़ेंगे क्योंकि अभी तक संपत्ति कर के रूप में नगर निगम को भी टैक्स देना पड़ रहा था और जीडीए को भी।

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की बैठक में अपरमुख्य सचिव ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव रमेश गोकर्ण ने इस बाबत जीडीए को निर्देश दिया है कि वह अपनी विकसित की गई सभी आवासीय योजनाओं को नगर निगम को सौंपने की कवायद पूरी कर रहे हैं और यह कवायद पूरी होने के बाद नगर निगम द्वारा इन आवास योजना का प्रबंध किया जाएगा।

जीडीए द्वारा चल रही है तैयारी

जानकार सूत्रों के मुताबिक जीडीए अपनी विकसित की गई आवासीय योजनाओं को नगर निगम को सौंपने की तैयारी कर रहा है और इसकी शुरुआत इंदिरापुरम योजना और तुलसी निकेतन योजना के साथ की गई है। आपको बता दें आवास विकास ,जिन आवास योजनाओं को नगर निगम को सौंपने वाला है उनमें मधुबन बापूधाम, इंदिरा कुंज योजना, इंदिरा पुरम योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, स्वर्ण जयंती पुरम योजना, तुलसी निकेतन योजना और कोयल योजना शामिल है।

Ghaziabad News in hindi

जीडीए के के अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक

डा अभियंता मानवेंद्र कुमार के मुताबिक जानकारी में सामने आया है कि सातों योजनाओं को नगर निगम को सौंपने की तैयारी की जा रही है और इसके लिए नगर निगम के कर्मचारियों से तालमेल बैठाने की पूरी कवायद की जा रही है।

अपर मुख्य सचिव द्वारा दो माह में आवास योजनाएं जीडी नगर निगम को सौंपने के दिए थे निर्देश

अपर मुख्य सचिव रमेश गोकर्ण द्वारा आवास विकास को अपनी विकसित की गई योजनाएं नगर निगम को देने की तैयारी के लिए निर्देश दिए गए थे और पहले इंदिरापुरम योजना और तुलसी निकेतन योजना को नगर निगम को सौंपने की तैयारी की जा चुकी है। और इसके बाद नगर निगम इन आवासीय कॉलोनी की देखरेख प्रबंधन करेगा।

प्रस्तुति मीना कौशिक

दो व्यवसायियों को बंधक बनाकर कार, रुपये, मोबाइल, लूटने की बड़ी वारदात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version