Saturday, 18 May 2024

दो व्यवसायियों को बंधक बनाकर कार, रुपये, मोबाइल, लूटने की बड़ी वारदात

कवि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाश द्वारा बेखौफ होकर कार में बैठे मित्र से बात कर रहे व्यवसायी को बंधक बनाने और लूटने का सनसनी खेज मामला सामने आया है

दो व्यवसायियों को बंधक बनाकर कार, रुपये, मोबाइल, लूटने की बड़ी वारदात

Ghaziabad News गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाश द्वारा बेखौफ होकर कार में बैठे मित्र से बात कर रहे व्यवसायी को बंधक बनाने और लूटने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। कवि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में बेखौफ बदमाशों ने कार में बैठे दो व्यवसायियों को उन्हीं की कार में शीशा तोड़कर बंधक बनाकर कार, मोबाइल, रुपये लूट लिए। और उन्हें हाईवे के किनारे ले जाकर छोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।

कवि नगर थाना क्षेत्र के एसीपी ने बताया

थाना कविनगर पर एक व्यवसायी द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 05 दिसंबर 23 को देर रात्रि अपने मित्र से मिलने इन्डस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में आये हुए थे जहां वह दोनों कार में बैठे हुए थे। उसी दौरान तीन अज्ञात बेखौफ बदमाशों द्वारा कार के शीशे को तोड़ते हुए दोनों व्यवसायियों के साथ मारपीट की गई। उन्हें बंधक बनाया और कार में बैठकर हाईवे के किनारे सुनसान की तरफ ले जाकर उनसे कार, रुपये और तीन मोबाइल लूट लिया। उसके बाद उन्हें हाईवे के किनारे छोड़ दिया।

अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू

कवि नगर क्षेत्र के एसीपी के मुताबिक दोनों व्यवसायी मित्रों को कार में बंधक बनाकर हाइवे के किनारे ले जाकर छोड़ा गया। युवकों द्वारा इनके साथ मारपीट, कार, तीन मोबाइल फोन व कुछ पैसे लूट लिये गये। घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया है व घटना की जांच हेतु टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जायेगा।

Ghaziabad News in hindi

कानून को दे रहे हैं चुनौती

योगी सरकार द्वारा पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह सेफ सिटी गाजियाबाद को बनाने के लिए चप्पे चप्पे पर पैदल परेड करें। रातों को ड्यूटी, दिन में जनता कुछ जागृत करें, स्कूलों में पिंक थानों में यातायात ट्रैफिक द्वारा चारों तरफ जागृति करके अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चौतरफा पकड़ बनाएं और दूसरी तरफ योगी सरकार ने भूमाफिया, लुटेरे कर तस्कर सभी की कुंडली खोलने की स्थिति बनाई है। उसके बावजूद गाजियाबाद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा और अपनी ही गाड़ी में आदमी बैठा हुआ बात करते हुए सेफ नहीं महसूस कर रहा है। गाजियाबाद के इंडस्ट्रियल और कवि नगर क्षेत्र में जैसे गाजियाबाद का वीआईपी एरिया माना जाता है ऐसे वीआईपी क्षेत्र में भी आए दिन इस तरह के अपराध हो रहे हैं कि व्यवसायी अपने ही गाड़ी में बैठकर बात कर रहे हों और अचानक अज्ञात बदमाश आकर उनकी गाड़ी पर धावा बोलकर बंधक बना लें और फिर उन्‍हें हाईवे पर धकेल कर गाड़ी वगैरा लूट कर चले जाएं। ऐसी अपराधी घटनाओं से क्षेत्र में चिंता बढ़ रही है। पुलिस के रहते और पुलिस के चौकन्ना होने और जागृत करने की तमाम प्रक्रियाओं के बावजूद अपराधी किस तरह शहर में निरन्‍तर अपराध कर रहे हैं। क्षेत्र को सीसीटीवी फुटेज से लेकर पुलिस गस्त तक किया जा रहा है फिर भी अपराधी नित नए फंडे अपना कर अपराध में संलिप्त हैं।

प्रस्तुति मीना कौशिक

राशिफल 7 दिसंबर 2023- प्रेम संबंधों की दृष्टि से कैसा रहेगा आज आपका दिन जानें आज की राशिफल में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post