Ghaziabad News : शनिचरी, सायरा बानो और सुजातो क्रिस्टी को मिलेगा कथा रंग शिखर सम्मान-2022 : सुभाष चंदर

Photo 10
Shanichari, Saira Banu and Sujato Christie will get Katha Rang Shikhar Samman-2022: Subhash Chander
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:31 AM
bookmark
गाजियाबाद। वरिष्ठ साहित्यकार सुभाष चंदर ने 'कथा रंग सम्मान-2021-22' की घोषणा की। उन्होंने कहा, स्पर्धा में शामिल कहानियों की गुणवत्ता से साबित होता है कि नए लेखकों में लेखन की असीम संभावनाएं छिपी हुई हैं। इन्हें उचित मंच पर उद्घाटित किया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि 'कथा रंग' के कथा संवाद से आगे की यह यात्रा यहीं नहीं थमेगी, बल्कि कोशिश रहेगी कि इसका अगला पड़ाव लिटरेरी फेस्ट के रूप में सामने आए।

Ghaziabad News

RAHUL IN KASHMIR: गुलमर्ग पहुंचे राहुल गांधी, स्कीइंग की

चयनकर्ताओं के निर्णय से अवगत कराते हुए श्री चंदर ने बताया कि शोभनाथ शुक्ल की कहानी 'शनिचरी, सायरा बानो और सुजातो क्रिस्टी' को 11 हजार रुपये की राशि सहित 'कथा रंग शिखर सम्मान' प्रदान किया जाएगा। श्री चंदर ने कहा कि कहानियों की गुणवत्ता के मद्देनजर पुरस्कारों की संख्या में वृद्धि की गई है। वंदना जोशी की 'नगर ढिंढोरा' और आशा पांडे की 'हारा हुआ राजा' को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 51-51 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। अखिलेश श्रीवास्तव की 'संशय की एक रात', सिनीवाली की 'रहो कंत होशियार', रजनी शर्मा बस्तरिया की 'छतरी वाले अक्षर', देवांशु पाल की 'लोक बाबू जिंदा हैं' व निधि अग्रवाल की कहानी 'शोक पर्व' को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 21-21 सौ रुपये प्रदान किए जाएंगे।

Ghaziabad News

SUPRIME COURT NEWS: उम्रकैद बरकरार, गवाहों की संख्या नहीं गुणवत्ता मायने रखती है:एससी

श्री चंदर के अनुसार कहानियों की गुणवत्ता के आधार पर 15 कहानियों का चयन 'सर्जना पुरस्कार' के लिए किया गया है। इसमें आशीष दशोत्तर की 'चे, पो और टिहिया', निर्देश निधि की 'मैं ही आई हूं बाबा', अजय गोयल की 'गिनी पिग', रुख्शंदा रूही मेहंदी की 'तेरी खामोशी है अभी', संध्या यादव की 'प्रारब्ध', महावीर उत्तरांचली की 'मां', अंजू शर्मा की 'उसके हिस्से का आसमान', संजय सिसोदिया की 'दादी मां और ड्राई फ्रूट्स', उर्मिला शुक्ला की 'साल वनों के साए', चंद्रकांता की 'जनाना', सुभाष अखिल की 'माफीनामा', अमिता दुबे की 'शिला', नीलम राकेश की 'ग्रहण', मलय जैन की 'शालिग्राम की नत बहू' और रिंकल शर्मा की 'पीछे मुड़ना' कहानियां कहानी शामिल हैं। श्री चंदर ने कहा कि सभी पुरस्कृत रचनाकारों के समानार्थ अलंकरण समारोह अगले माह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्णायक मंडल में शामिल वरिष्ठ कथाकार से.रा. यात्री और महेश दर्पण का आभार व्यक्त किया। अपने वक्तव्य में श्री चंदर ने कहा कि 'कथा रंग' के संयोजक शिवराज सिंह और आलोक यात्री के प्रयास से साहित्य निरंतर समृद्ध हो रहा है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD NEWS: कनावनी में धमका जीडीए का पीला पंजा

IMG 20230214 WA0159
GHAZIABAD NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Feb 2023 07:10 PM
bookmark
GHAZIABAD NEWS:  गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का पीला पंजा अब कनावनी के डूब क्षेत्र में धमका। वहां पर अवैध निर्माण को तोड़ा। एक दर्जन से अधिक अवैध बिल्डिंगों को तोड़फोड़ कर तहस-नहस कर दी।

GHAZIABAD NEWS

अवैध निर्माणों व कालोनियों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में प्रवर्तन विभाग का पीला पंजा हिंडननदी के डूब क्षेत्र में धमका। यहां पर कनावनी के डूब क्षेत्र में निर्माणाधीन एक दर्जन बिल्डिंग तहस-नहस कर दी। इसके अलावा करीब 20 हजार वर्ग मीटर एरिया में काटी जा रही अनाधिकृत कालोनियों में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इंदिरापुरम के अभयखंड के आईआरएस कालोनी के भवन संख्या 37 से शटरिंग हटवायी गई। जीडीए के तहसीलदार एवं प्रवर्तन जोन छह के प्रभारी दुर्गेश सिंह ने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध निर्माण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सहायक अभियंता अमरदीप, अवर अभियंताओं में सचिन अग्रवाल, विष्णु चंद्र सिंह जारिया, अशोक त्यागी आदि मौजूद रहे।

TURKEY EARTHQUAKE: भारत का आपरेशन दोस्त

Greater Noida News : करप्शन फ्री इंडिया की मांग पर इमलिया बागपुर रोड का पुनर्निर्माण शुरू

Godavari Express : गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

UP News : संभल में पचास हजार इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश और सिपाही घायल

New Delhi Crime News : दिल्ली में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

Sports News : डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की मार्गदर्शक होंगी सानिया

UP News : कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत के मामले पर मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरा

Rajasthan News : श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में अद्भुत घंटे से निकलेगी ऊॅं की ध्वनि

अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD NEWS: गालंद में 1400 करोड़ की लागत से बनेगा वेस्ट एनर्जी प्लांट

Photo 2 1
GHAZIABAD NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2023 05:56 PM
bookmark
GHAZIABAD NEWS: गाजियाबाद। नगर निगम नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कंपनी के साथ मिलकर गालंद में 1400 करोड़ रुपये की लागत से वेस्ट एनर्जी प्लांट बनाएगा। इससे कचरे का नि:शुल्क निस्तारण होगा। भाप और बिजली का भी सर्जन किया जाएगा। इसके लिए नगर ​आयुक्त ने विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्लान तैयार किया। इसकी टीपीडी 2500 मिट्रीक टन रहेेेेेेेगी।

GHAZIABAD NEWS

नगर आयुक्त ने बताया कि गालंद मे बनने वाले वेस्ट एनर्जी प्लांट के लिए लगातार तैयारी चल रही है। जिसके लिए योजना भी बनाई जा रही है। इस क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ तथा पुलिस अधीक्षक हापुड़ से भी वार्ता चल रही है। गाजियाबाद के कचरे का स्थाई समाधान कराने के लिए वेस्ट एनर्जी प्लांट को स्थापित किया जाएगा। जिसका लगातार प्रयास किया जा रहा है। मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी द्वारा संबंधित टीम के साथ समय-समय पर बाउंड्री वाल की कार्यवाही कराने के लिए प्रयास चल रहा है। जल्द ही सफलता मिलने के उपरांत कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा कि प्रतिदिन सर्जन होने वाले 1400 से 1500 मेट्रिक टन कूड़े की गुणवत्ता को लेकर भी योजना बनाई जा रही है। जिसके क्रम में कूड़े की गुणवत्ता मात्रा क्लोरिक वैल्यू आदि के लिए भी आईआईटी जैसी प्रतिष्ठित संस्था द्वारा सर्वे कराने की भी तैयारी चल रही है। बैठक में जीसी इंटरनेशनल कंपनी के डायरेक्टर व अन्य प्रतिनिधि, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी व अन्य निर्माण की टीम उपस्थित रही।

Maharashtra News : पुणे जिले में राजमार्ग पार कर रही महिलाओं को एसयूवी ने टक्कर मारी, पांच की मौत