GHAZIABAD KHAS SAMACHAR: पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद बैठने को लेकर मारामारी

IMG 20230106 WA0148
GHAZIABAD KHAS SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
GHAZIABAD KHAS SAMACHAR: गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद यहां पर पुलिस अफसरों की फौज भी तैनात हो गई। चूंकि, पुलिस कप्तान दफ्तर अब पुलिस कमिश्नर कार्यालय में परिवर्तित हो चुका है और उसमें इतनी जगह नहीं है कि सारे अफसर वहां पर बैठ सकें। लिहाजा, बैठने को लेकर मारामारी मची हुई है। हांलाकि, विभागीय स्तर पर उनके बैठने की व्यवस्था करने के तेज गति से काम चल रहा है। विभागीय अधिकारियों ने मधुबन बापू धाम योजना में भी खाली पड़ी जमीन को मौके पर जाकर देखा।

GHAZIABAD KHAS SAMACHAR

पुलिस आयुक्त एवं पुलिस के दूसरे अधिकारियों के कार्यालय के लिए पुलिस महकमें के द्वारा जीडीए से मधुबन बापू धाम योजना में करीब दस हजार वर्ग मीटर जमीन से जुडे साईट प्लान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। पुलिस महकमें के अधिकारियों का लेटर प्राप्त होने के बाद प्राधिकरण के व्यवसायिक विभाग के प्रभारी ने नगर नियोजक को लेटर भेजा है। लेटर के माध्यम से पाकेट ए में 45 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड से लगी 3116 वर्ग मीटर,पाकेट बी की 18 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 3087 वर्ग मीटर एवं पाकेट ई की 30 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 2010 वर्ग मीटर पाकेट एफ में 30 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 3128 वर्ग मीटर स्थित जमीन से जुड़े साइट प्लान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। लेटर की प्रति अपर सचिव एवं डिवीजन 3 के अधिशासी अभियंता को भेजी गई है। गाजियाबाद में पुलिस कमीश्नरेट की व्यवस्था लागू होने के बाद से पुलिस महकमें के आला अधिकारियों के कार्यालय कक्ष की समस्या आड़े आ रही है। हाल में पुलिस के आला अधिकारियों ने राजनगर एक्सटेंशन तथा इसके अलावा मधुबन बापू धाम योजना का भी जायजा लिया था। प्राधिकरण सचिव बृजेश कुमार, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने प्राधिकरण के डिवीजन तीन के अधिकारियों के साथ मधुबन बापू धाम योजना की कई जमीनों को करीब से देखा गया।

GHAZIABAD SAMACHAR: खादर में भट्टी तोड़कर दारू बरामद

अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD SAMACHAR: खादर में भट्टी तोड़कर दारू बरामद

Capture2 2
GHAZIABAD SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Feb 2023 07:01 PM
bookmark
GHAZIABAD SAMACHAR: गाजियाबाद। एक सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने खादर में छापा मार कर वहां सुलग रही भट्टी से कच्ची शराब बरामद की। मौके से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। करीब 400 किलोग्राम लहन नष्ट भी कराया गया।

GHAZIABAD SAMACHAR

बताते हैं होली पर महंगे दामों पर बेचने के लिए अभी से ही देशी दारू बनाने का काम शुरू हो गया है। इसको अभी से ही एकत्र कर होली पर बेचा जाता है। इसको लेकर शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं। होली पर हाथ भट्टी की कच्ची शराब की सबसे अधिक डिमांड रहती है। अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग ने अपना डंडा चलाते हुए सुलग रही कच्ची शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। मगर आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोग फरार हो गए। शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग एवं पुलिस से बचने के लिए कच्ची शराब से भरे ड्रमों को हिंडन खादर क्षेत्र के किनारे जंगल में छिपाया हुआ था। प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम ने थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत शमशेरपुर, राजपुर, भूपखेडी, जावली, महमूदपुर आदि हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी। दबिश के दौरान लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 400 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया मिलावटी व कच्ची शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां भी अवैध शराब की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है। हिंडन खादर क्षेत्र में मुखिबर तंत्र पूरी तरह से सक्रिय है और स्थानीय लोगों का भी आबकारी विभाग को सहयोग मिल रहा है। बनाने के बाद रात में ही बेच देता है शराब: आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो ग्रामीण क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद कच्ची शराब का कारोबार करता था। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम ने गुरुवार रात दबिश के दौरान राजपुर भट्टे के पास से ललित पुत्र दिनेश कुमार निवासी जावली को 35 लीटर अवैध कच्ची शराब की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी बहुत ही शातिर है, जो कि क्षेत्र में संचालित लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद कच्ची शराब बेचता था। बरामद कच्ची शराब को आरोपी 40 से 50 रुपए पाउच भेजता था।

BIHAR PFI NEWS: बिहार में पीएफआई के तीन संदिग्ध गिरफ्तार

BIHAR PFI NEWS: पट
 
अगली खबर पढ़ें

Gaziabad News- गाजियाबाद में जम के चला पीला पंजा

Picsart 23 02 04 10 22 08 209
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:16 PM
bookmark
Gaziabad News- गाजियाबाद में रैपिड रेल का प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद से उसके आसपास के इलाकों की जमीन की कीमत एकाएक बढ़ती जा रही है और इसी वजह से किलोनाइजर इन इलाकों में अवैध प्लॉटिंग काट रहे हैं जो कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण( जीडीए) के लिए सिरदर्द बना हुआ है। वही अवैध कालोनियों में जीडीए का बुलडोजर जमकर गरजा है। मौके की वीडियो भी आपके सामने है। जीडीए के प्रवर्तन जोन-2 मे अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण को ढहाया गया है। [video width="352" height="640" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/VID-20230204-WA0006.mp4"][/video]   जोन-2 की प्रभारी गुंजा सिंह ने बताया कि कुल छह अवैध कॉलोनियों से 65500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त किया गया। [video width="352" height="640" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/VID-20230204-WA0007.mp4"][/video]  

Gaziabad News-

ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइज और उनके समर्थकों ने भारी विरोध किया.जिसके लिए जीडीए की पुलिस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। वही जॉन -2 की प्रभारी गुंजा सिंह ने अपील भी की कोई भी व्यक्ति इन अवैध कालोनियों में अपना पैसा ना लगाएं क्योंकि अवैध कॉलोनियों पर जीडीए का बुलडोजर इसी प्रकार से कार्रवाई करता रहेगा.जिससे उन लोगों का पैसा बर्बाद हो जाएगा जो अवैध कालोनियों में जमीन या प्लॉट ले रहे है। [video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/02/VID-20230204-WA0003.mp4"][/video]  

Greater Noida के वेंडिंग जोन में 109 पथ विक्रेताओं को 9 फरवरी को मिलेगा ठिकाना