GHAZIABAD KHAS SAMACHAR: पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद बैठने को लेकर मारामारी

GHAZIABAD KHAS SAMACHAR
पुलिस आयुक्त एवं पुलिस के दूसरे अधिकारियों के कार्यालय के लिए पुलिस महकमें के द्वारा जीडीए से मधुबन बापू धाम योजना में करीब दस हजार वर्ग मीटर जमीन से जुडे साईट प्लान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। पुलिस महकमें के अधिकारियों का लेटर प्राप्त होने के बाद प्राधिकरण के व्यवसायिक विभाग के प्रभारी ने नगर नियोजक को लेटर भेजा है। लेटर के माध्यम से पाकेट ए में 45 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड से लगी 3116 वर्ग मीटर,पाकेट बी की 18 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 3087 वर्ग मीटर एवं पाकेट ई की 30 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 2010 वर्ग मीटर पाकेट एफ में 30 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 3128 वर्ग मीटर स्थित जमीन से जुड़े साइट प्लान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। लेटर की प्रति अपर सचिव एवं डिवीजन 3 के अधिशासी अभियंता को भेजी गई है। गाजियाबाद में पुलिस कमीश्नरेट की व्यवस्था लागू होने के बाद से पुलिस महकमें के आला अधिकारियों के कार्यालय कक्ष की समस्या आड़े आ रही है। हाल में पुलिस के आला अधिकारियों ने राजनगर एक्सटेंशन तथा इसके अलावा मधुबन बापू धाम योजना का भी जायजा लिया था। प्राधिकरण सचिव बृजेश कुमार, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने प्राधिकरण के डिवीजन तीन के अधिकारियों के साथ मधुबन बापू धाम योजना की कई जमीनों को करीब से देखा गया।GHAZIABAD SAMACHAR: खादर में भट्टी तोड़कर दारू बरामद
अगली खबर पढ़ें
GHAZIABAD KHAS SAMACHAR
पुलिस आयुक्त एवं पुलिस के दूसरे अधिकारियों के कार्यालय के लिए पुलिस महकमें के द्वारा जीडीए से मधुबन बापू धाम योजना में करीब दस हजार वर्ग मीटर जमीन से जुडे साईट प्लान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। पुलिस महकमें के अधिकारियों का लेटर प्राप्त होने के बाद प्राधिकरण के व्यवसायिक विभाग के प्रभारी ने नगर नियोजक को लेटर भेजा है। लेटर के माध्यम से पाकेट ए में 45 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड से लगी 3116 वर्ग मीटर,पाकेट बी की 18 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 3087 वर्ग मीटर एवं पाकेट ई की 30 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 2010 वर्ग मीटर पाकेट एफ में 30 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड पर स्थित 3128 वर्ग मीटर स्थित जमीन से जुड़े साइट प्लान उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। लेटर की प्रति अपर सचिव एवं डिवीजन 3 के अधिशासी अभियंता को भेजी गई है। गाजियाबाद में पुलिस कमीश्नरेट की व्यवस्था लागू होने के बाद से पुलिस महकमें के आला अधिकारियों के कार्यालय कक्ष की समस्या आड़े आ रही है। हाल में पुलिस के आला अधिकारियों ने राजनगर एक्सटेंशन तथा इसके अलावा मधुबन बापू धाम योजना का भी जायजा लिया था। प्राधिकरण सचिव बृजेश कुमार, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने प्राधिकरण के डिवीजन तीन के अधिकारियों के साथ मधुबन बापू धाम योजना की कई जमीनों को करीब से देखा गया।GHAZIABAD SAMACHAR: खादर में भट्टी तोड़कर दारू बरामद
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







