Site icon चेतना मंच

गाजियाबाद पुलिस का गांजा सिंडीकेट पर वार,2 दिन में पकड़ा 1 कुंटल से ज़्यादा गांजा

Ghaziabad News

Ghaziabad News

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत थाना शालीमार गार्डन पुलिस को आज तीन गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली। कल ही गाज़ियाबाद में कई गांजा तस्करों समेत 138 किलो गांजा पकड़ा गया था । यह तस्कर स्थानीय स्तर पर पुलिस को चकमा देकर गांजे की तस्करी कर रहे थे। कई तस्करो की उम्र मात्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। पुलिस ने तीनों 3 किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

शालीमार गार्डन पुलिस ने पकड़े 3 गांजा तस्कर

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने आसपास छानबीन शुरू की और तलाशी और चेकिंग के दौरान इन तीनों अभियुक्तों को 3 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

तीनों अभियुक्त 18 से 19 वर्ष के बीच है और उनसे 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया

 समीर से पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा जाहिर से जाहिद से 1 किलो 110 ग्राम गांजा और आफताब से 1 किलो 80 ग्राम गांजा बरामद किया है। पकड़े गए अभ्युक्त की पहचान समीर पुत्र एहसान निवासी नई सीलमपुरी गली नंबर 12 मकान नंबर 888 के रूप में पहचान हुई है। जिसकी उम्र मात्र 18 वर्ष है और यह गांजा बेचने में शामिल पाया गया। दूसरा अभियुक्त 19 वर्षीय जाहिद पुत्र रफीक किराए के मकान में रहता है यह न्यू सीलमपुरी कॉलोनी के मकान में किराए के मकान में रहता है इसके पास से 1 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद किया गया। और तीसरा अभियुक्त आफताब पुत्र लियाकत ज्योति कोना पार्क बंगाली कॉलोनी में रहता है उसके पास से 1 किलो 80 ग्राम गांजा बरामद किया गया। तीनों अभियुक्त स्थानीय स्तर पर गांजा बेचते थे इन्हें नशीले पदार्थ के एक्ट में हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई है।

कल भी हुई थी बड़ी कारवाई 

गाजियाबाद में गांजा चरस जैसे नशीले पदार्थों का बिकना और युवा पीढ़ी में उनका जगह-जगह बढ़ता इस्‍तेमाल कानून व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट ने इस बाबत चप्पे चप्पे पर पुलिस टीम गठित करके नारकोटिक्‍स विभाग के साथ मिलकर धर पकड़ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत कल  ही तीन स्‍थानों पर 137 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ छह तस्‍करों को गिरफ्तार किया गया है। इस गांजे की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। पहली घटना में छत्‍तीसगढ़ से लेकर आए 124 किलो गांजा की खेप दो तस्‍करों से पकड़ी गई है। इसके साथ ही दूसरी घटना में गाजियाबाद कौशांबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली। पुलिस कमिश्नरेट कौशांबी पुलिस टीम ने ईडीएम मॉल के बैरियर पर अंतरराज्यीय दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी संख्या में 11 किलो 300 ग्राम गांजा, दो मोबाइल की पैड, दो रंगीन छाया प्रति चालान बरामद हुए हैं। तीसरी घटना में ट्रॉनिका सिटी में भी दो तस्‍करों को गिरफ़्तार करके उनसे भी दो किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

छत्‍तीसगढ़ से लाया गया 124 किलो गांजा बरामद

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक 124 किलो गांजे की खेप की जानकारी मुखबिर सूत्रों से मिली थी और पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने अपनी टीम का जाल बिछाकर चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। यह अंतरराष्ट्रीय तस्कर छत्तीसगढ़ से 124 किलोग्राम गांजे की खेप ला रहे थे। यह तस्कर छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों , दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश के तमाम जनपदों में गांजे की तस्करी करते थे। गिरफ्तार किए गए तस्‍करों के नाम चेतराम पुत्र कल्याण सिंह निवासी फतेहपुरी, दूसरा अभियुक्त प्रवेश पाल पुत्र प्रेमपाल सिंह हाथरस निवासी बताया गया है।

मीना कौशिक

बड़ा खुलासा..गाजियाबाद में तीन स्‍थानों से 138 किलो गांजे के साथ छह तस्‍कर गिरफ्तार

Exit mobile version