Ghaziabad : महामृत्युंजय महायज्ञ के तीसरे दिन 35 हजार आहुतियां दीं

WhatsApp Image 2022 03 02 at 1.29.16 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:34 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र गाजियाबाद में आयोजित 14 वें महामृत्युंजय महायज्ञ के तीसरे दिन आहुति देने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बुधवार को महामृत्युंजय महामंत्र की 35 हजार आहुतियां हवन में दी गईं। संस्था के महासचिव जगत प्रकाश शर्मा ने बताया कि विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना से इस महायज्ञ का आयोजन सोमवार 28 फरवरी से किया गया है। पहले दिन 30 हजार आहुतियां दी गईं। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि पर 40 हजार मंत्रों की आहुति दी गई। तीसरे दिन बुधवार को भी महायज्ञ में भाग लेने के लिए शहर भर से श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुआंें ने महामंत्र की 35 हजार आहुतियां देकर रूस-यूक्र्रेन युद्ध को समाप्त करने, कोरोना के खात्मे, विश्व में शांति रहने व सभी के कल्याण की कामना की। महामृत्युंजय महायज्ञ पं भवानी शंकर ने कराया। उन्होंने कहा कि महामृत्युंजय का नियमित रूप से जाप करने से अकाल मौत नहीं होती है और हर प्रकार का कष्ट दूर होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। महायज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार चार मार्च को होगी। उस दिन भगवान को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा जिसका वितरण भक्तों में कराया जाएगा। बुधवार को आहुति देने वालों में रंजीत साहा, अशोक तिवारी, कृष्ण अवतार, अनिल शर्मा, सतीश, युवराज, एस बी सिंह, आशा, ईलाज देवी, नीलम थापा, सुनीता, अविमर्श, सावित्री, अजय शर्मा, प्रीति, मोनिका आदि श्रद्धालु शामिल थे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad: गिरिराज हैदराबाद ने वाईआईपीएल क्रिकेट क्लब को हराया

WhatsApp Image 2022 03 02 at 12.32.49 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:07 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबादः गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर गिरिराज हैदराबाद को गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में वाईआईपीएल क्रिकेट क्लब पर 44 रन से जीत दिला दी। गिरिराज हैदराबाद के 20 ओवर में आठ विकेट पर बनाए 152 रन के जवाब में वाईआईपीएल क्रिकेट क्लब सात विकेट पर 108 रन ही बना पाया। गिरिराज हैदराबाद ने राजनगर एक्सटेंशन के गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के कप्तान व ओपनर राहुल कुमार ने सबसे अधिक 48 रन की की पारी खेली। सौरभ महापात्र 34 रन व मनीष गौसाईं 24 रन का योगदान कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 152 रन तक पहुंचा दिया। सतीश भारद्वाज, पंकज वर्मा व जसदेव नेगी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। 153 रन केलक्ष्य का पीछा करते हुए वाईआईपीएल क्रिकेट क्लब की शुरूआत ही खराब रही और आधी टीम 37 रन पर ही आउट हो गई। चरण ने 34 गेंद पर नाबाद 50 रन की पारी खेली जिससे टीम 100 रन का स्कोर पार करने में सफल रही। टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 108 रन बनाए। शिंकी ने तीन ओवर में तीन रन देकर दो विकेट लिए। उत्कर्ष सक्सेना को भी दो विकेट मिले। शिंकी मैन ऑफ द मैच रहे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad: आरकेजीआईटी में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

WhatsApp Image 2022 03 02 at 12.31.37 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:15 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबाद : आरकेजीआईटी(RKGIT)  मेंं जूनियर हैकाथन प्रतियोगिता ष्द राइज ऑफ़ मशीनष् का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के विजेताओं को संस्थान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह में प्रधानाचार्यो व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज विजय नगरए गाजियाबाद की छात्राओं निशा बिष्ट, छवि गौतम व रितु कुशवाहा ने स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक मॉडल बनाकर प्राप्त किया था। तीनों छात्राओं को लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर रहे जीडीवीएसएसएन इंटर कॉलेज के छात्र चंद्रकांत, हर्षित कुमार व आशीष को टेबलेट व तीसरे स्थान पर रहे ओएफ इंटर कॉलेज के छात्र अक्षत चौधरी, अमर व आदित्य कुमार को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया गया। 22 अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सभी को संस्थान के चेयरमैन दिनेश गोयल, वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल व डॉ अरूण त्यागी ने सम्मानित किया। संस्थान के एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, डायरेक्टर डॉ डी आर सोमशेखर, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ मोनिका सचदेवा आदि भी मौजूद रहे।