Thursday, 12 December 2024

Greater Noida News : तीन एसीईओ समेत सात अधिकारियों को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तीन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) समेत सात अधिकारियों को…

Greater Noida News : तीन एसीईओ समेत सात अधिकारियों को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तीन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) समेत सात अधिकारियों को पूर्व आवंटित कार्यों के अलावा अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है। नई व्यवस्था के तहत एसीईओ प्रेरणा शर्मा को पूर्व आवंटित कार्यों के साथ-साथ उद्योग विभाग का कनिष्ठ प्रभार सौंपा गया है। एसीईओ अमनदीप डुली को पूर्व आवंटित कार्यो के अलावा को-ऑपरेटिव एवं ग्रुप हाउसिंग का कनिष्ठ प्रभार तथा एसीईओ आनंद बर्धन को पूर्व आवंटित कार्यों के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा की तरफ से नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

Greater Noida News :

इसके अलावा विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) रजनीकांत को पूर्व आवंटित कार्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी तथा ओएसडी संतोष कुमार को पूर्व कार्यों के साथ-साथ उद्योग विभाग की भी जिम्मेदारी दी गयी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) नागेन्द्र सिंह को पूर्व आवंटित कार्यों के अलावा वर्क सर्किल-4 तथा प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक (वि/यां) उत्सव कुमार निरंजन को स्वास्थ्य का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है।

दोनों वरिष्ठï प्रबंधकों को दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) अरूण कुमार सक्सेना के सेवानिवृत्त होने तथा स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ प्रबंधक का प्रभार देख रहे सलिल यादव को महाप्रबंधक (अभियंत्रण) का प्रभार सौंपे जाने के कारण सौंपी गई है।

Related Post