Greater Noida News : शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप और गंदगी के खिलाफ बीटा वन के निवासियों ने एकत्र होकर प्राधिकरण से साफ सफाई और एंटी लारवा स्प्रे की मांग की है। शहर में आए दिन मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। प्राधिकरण के साफ सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरे निस्तारण समय पर नहीं किया जा रहा है। जिससे शहर के निवासी काफी ज्यादा परेशान है।
Greater Noida News :
समय पर नहीं की जाती साफ सफाई
आज सुबह सेक्टर बीटा 1 के निवासियों ने एकत्र होकर बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर के सभी सेक्टरों एवं गांवों में मच्छरों का इतना आतंक हो गया है कि शाम के वक्त घर के बाहर बैठ भी नहीं सकते हैं क्योंकि प्रति वर्ष इन महीनों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा फागिंग कराई जाती थी जो कि अबकी बार नहीं हो रही है। मच्छरों का आतंक इस वजह से भी है क्योंकि ग्रेटर नोएडा शहर में साफ-सफाई भी सही तरीके से नहीं हो रही है। ना तो प्रतिदिन झाड़ू लग रही है और अगर झाडू लग भी जाती है तो पत्तों के ढेरों को वहीं छोड़ दिये जाते है।
पत्तों के ढेर पर बैठते हैं लाखों मच्छर
देवीशरण शर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा शहर में साफ सफाई की व्यवस्था बिल्कुल भी बढ़िया नहीं है। जगह-जगह कचरे और पेड़ों के पत्ते के ढेर लगे हुए हैं जिनकी समय पर सफाई ना होने की वजह से उनमें से बदबू आती है और मच्छर पैदा होते हैं। जो बीमारियों को बढ़ावा देते हैं। निवासियों ने एसीईओ रूपा मेघम, प्राधिकरण के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासन के अधिकारियों से अनुरोध किया है की वह इस ओर ध्यान दें, जिससे सेक्टर वासियों को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
यह लोग रहे उपस्थित
इस मौक़े पर देवीशरण शर्मा, हरेन्द्र भाटी, भीम सिंह भाटी, सुरेंद्र बंसल, राजवीर सिंह, राहुल नम्बरदार, कुलदीप भाटी, राकेश शर्मा, यशवीर सिंह, ओमदत शर्मा, दीपक भाटी, सुभाष गौड, सिद्धार्थ सिंह, सोबीर ठाकुर, पुरन सिंह चौहन, मुकेश छोकर, राजेंद्र सिंह, डा० आर झा, देवरारी आदि लोग मौजूद रहे।
अमन भाटी