Greater Noida (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा के थाना कासना क्षेत्र के सिरसा में निर्माणाधीन फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति की ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Greater Noida News
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे ने बताया कि मूल रूप से हिम्मतपुर जनपद रामपुर निवासी शमशाद पुत्र अल्लाह बख्श कासना कस्बे में रहता था। वह वेल्डिंग का काम करता था। बुधवार को शमशाद सिरसा चौकी क्षेत्र में निर्माणाधीन एक फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर वेल्डिंग का काम कर रहा था।
इस दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह नीचे जमीन पर आ गिर। काफी ऊंचाई से गिरने के कारण शमशाद गंभीर रूप से घायल हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर उसे उपचार के लिए जिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों से मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
मेट्रो स्टेशन के नीचे मिला शव
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर डेल्टा-1 में मेट्रो स्टेशन के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डेल्टा-1 सेक्टर के मेट्रो स्टेशन के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच को पता चला है कि उक्त व्यक्ति स्टेशन के आसपास ही घूमता रहता था और रात में स्टेशन के नीचे ही सो जाता था। उन्होंने आशंका जताई है कि संभवत: ठंड लगने अथवा बीमारी की वजह से उक्त व्यक्ति की मौत हुई है।
कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की जमानत याचिका खारिज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।