Noida News : नोएडा । आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महोत्सव का शुभारंभ हो गया। 30 को अस्ताचल सूर्य तथा 31 को उदीयमान सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा।
Noida News :
अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व श्री सूर्यदेव पूजा समिति के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर-75 के गोल्फसिटी,प्लाट-8 और पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी के बीच स्थित सेंट्रल पार्क में छठ घाट पूर्ण रूप से निर्मित हो चुका है।घाट में स्वच्छ जल,प्रकाश आदि की उत्तम व्यवस्था की जा रही है।
Noida News :
श्री शर्मा ने बताया कि सूर्योपासना का महान छठ पर्व कल,कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय-खाय के साथ शुरू हो रहा है। 29 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन छठव्रती खरना की पूजा करेंगी। 30 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल षष्ठी के सायंकाल अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को जल से अर्घ्य दिया जायेगा। 31 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल सप्तमी के प्रात:काल उदीयमान भगवान सूर्य को दूध एवं जल से अर्घ्य दिया जायेगा। अर्घ्य के उपरांत छठव्रती छठघाट के निकट बने सूर्य पिंडों के पास बैठकर भगवान भास्कर की पूजा करेंगी। अर्घ्य और पूजा के उपरांत छठव्रतियों के 36 घन्टे का निर्जला व्रत समाप्त हो जायेगा तथा चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो जायेगा।
बिहार और पूर्वांचल के लोगों में छठ पूजा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्व की तैयारियों को लेकर लोगों की खरीदारी होने लगी है। जिससे बाजार में रौनक देखी जा रही है। हरौला, अट्टा मार्केट, बरौला मार्केट समेत शहर के ज्यादा बाजारों में छठ सामग्री का बाजार सजे हुए है।
भगवान भास्कर को सूप पर गाय के दूध के साथ गंगाजल का भी अर्घ देने की परंपरा है। इसमें गेहूं पिसे चावल, केला, संतारा, सेव, सरीफा, गन्ना, अदरक, मूली, सिंघाड़ा, शकरकद, मिठाई, लौंग, इलाइची, पान आदि सामग्री का खास महत्व है. छठ पूजा के लिए कोशी, पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों की खरीदारी कर रहे है।
शहर में दो सौ से अधिक स्थानों पर छठ पर्व के उत्साह को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है। साथ ही यमुना नदी के किनारे और हिडन घाट पर व्रती स्नान और ध्यान कर छठ का पूजन- अर्चन करेंगे। कासना, कुलेसरा, म्यू सेकंड स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट के पास, रोजा जलालपुर के समीप गैलेक्सी वेगा सोसाइटी, नवादा गांव स्थित शनि मंदिर के पास बने कृत्रिम तालाब में पानी के इंतजाम कर दिए हैं।